प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद मंगलवार को संगम नगरी पहुंचे थे. यहां उन्होंने विभाग के अफसरों के साथ बैठक की. सर्किट हाउस में बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ने विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. साथ ही जो काम पहले से चल रहे हैं और समय बीत जाने के बावजूद अभी तक पूरे नहीं हो सके हैं, ऐसे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. इसके अलावा कुंभ 2025 के आयोजन को कामयाब बनाने के लिए रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया है.
2025 में संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले को लेकर भी पीडब्ल्यूडी मंत्री ने विस्तार से जानकारी ली. साथ ही ढाई साल बाद लगने वाले कुंभ मेले से पहले शहर में किए जाने वाले विकास कार्यों पर चर्चा की. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि कुंभ मेले के लिए किए जाने वाले सभी कार्यों की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का अफसरों को निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें- एक क्लिक पर जंच जाएंगी सीएसजेएमयू के छात्रों की कॉपियां
वहीं, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि कुंभ के दौरान किए जाने वाले कार्यों को गुणवत्ता के साथ ही समय से पूरा करवाया जाएगा ताकि मेले के दौरान देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़ा. साथ ही कैबिनेट मंत्री ने रूके हुए कार्यों को करने जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश जारी किए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप