प्रयागराज: जिले में लोक सेवा आयोग के परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं ने आयोग का घेराव किया. प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि मानक के अनुरूप नंबर पाने के बाद भी उनका सलेक्शन सहायक सांख्यिकी अधिकारी में नहीं हुआ. इसमें 302 लोगों का सलेक्शन होना था, जबकि सलेक्सन 142 पर ही सिमट गया. जिसका हम सभी छात्र विरोध कर रहे हैं.
परीक्षा परिणाम को लेकर उग्र हुए छात्र-छात्राएं
लोक सेवा आयोग के गेट पर उग्र हुए ये छात्र-छात्राएं जमकर विरोध किये. इन छात्रों का आरोप है कि सहायक सांख्यिकी अधिकारी का विज्ञापन लोक सेवा आयोग द्वारा 2014 में निकाला गया था. इसमें 1176 लोगों ने पंजीयन कराया था जिसकी परिक्षा 11 नवंबर 2018 को हुई थी. इनका आरोप है कि आयोग के द्वारा सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी रिजल्ट नहीं आया.
पढ़े:- प्रयागराज: महिला आयोग की सदस्य ने सुनीं पीड़िताओं की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश
रिटन एग्जामिनेशन के थ्रू हुआ था सलेक्शन
छात्रों का कहना है कि 373 सीटों के लिए सभी का सलेक्शन एक रिटन एग्जामिनेशन के थ्रू हुआ था. भर्ती के अनुपात में 3 गुने अधिक कैंडिडेट बुलाए गए थे, जिसके बाद 340 लोगों का साक्षात्कार हुआ था. इसमें से 302 लोगों का सलेक्शन होना था, लेकिन सलेक्शन 142 का ही हुआ. 116 जनरल की सीट थी, उसके बाद एससी ओबीसी को भी इसमें शामिल कर लिया गया.