प्रयागराज: महिला उत्पीड़न की रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए महिला आयोग जगह-जगह जनसुनवाई आयोजित कर रही है. इसी के तहत गुरुवार को जिले के सर्किट हाऊस में यूपी राज्य महिला आयोग की सदस्य ऊषा रानी की अध्यक्षता में महिला उत्पीड़न मामलों की सुनवाई की गई. महिला आयोग सदस्य ने पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए.
महिला उत्पीड़न मामलों की जनसुनवाई
गुरुवार को जिले के सर्किट हाऊस में महिला उत्पीड़न मामलों की जनसुनवाई की गई. इस दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य ऊषा रानी ने पीड़ित महिलाओं के प्रार्थना पत्रों को देखकर उनकी समस्याओं को सुना. शिकायतों को सुनने के बाद महिला आयोग सदस्य ने समस्याओं के जल्द निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.
इसे भी पढ़ें- हमीरपुर में महिला आयोग ने सुने महिला उत्पीड़न के मामले, कहा- योगी सरकार में गिरा ग्राफ
24 से अधिक प्रकरण की सुनवाई
महिला आयोग सदस्य ऊषा रानी ने कुछ प्रकरणों में संबंधित थानों द्वारा एफआईआर न दर्ज करने पर नाराजगी जताई. वहीं मौके पर ही 5 मामलों में एफआईआर भी दर्ज कराई गई. जनसुनवाई में 24 से अधिक प्रकरण की सुनवाई की गई, जिनमें से कुछ प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया.
महिला उत्पीड़न के अधिक मामले
महिला आयोग सदस्य उषा रानी ने बताया कि सबसे अधिक महिला उत्पीड़न के ही मामले आए हैं. ज्यादातर मामले महिलाओं के पति की दूसरी शादी के हैं. सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को निर्देशित किया गया है. भाजपा सरकार में महिला आयोग महिला उत्पीड़न पर गंभीरता से कार्रवाई कर रहा है.