प्रयागराज: इलाहबाद विश्वविद्यालय में छात्र परिषद लागू किये जाने से पिछले कई महीनों से छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. सोमवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय कैंपस में छात्रों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच झड़प हुई. वहीं दूसरी ओर छात्रों को रोकने के लिए गार्डो ने विरोध कर रहे छात्रों के ऊपर लाठियां भी बरसा दी.
बवाल की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय में भारी संख्या में पुलिस बल तैनाती कर दी गई है. छात्रों की मांग थी कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ की बहाली करे और गुंडे चीफ प्रॉक्टर को निष्काषित करें.
कैम्पस में पुलिस बल तैनात
छात्रों का विरोध बढ़ते ही पूरे परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनाती कर दी गई. आक्रोशित छात्रों को समझा कर मामला को शांत कराया गया. जिला पुलिस और छात्रनेताओं के बीच जमकर झड़प हुई.
सभी छात्रसंघ नेताओं का छात्रसंघ बहाली को लेकर प्रदर्शन जारी है. सोमवार को हमारे चीफ प्रॉक्टर और प्राइवेट गुंडों ने लाठियां बरसाई. हमारी सरकार से मांग है कि विश्वविद्यालय के गुंडा चीफ प्रॉक्टर को बाहर निकालने का काम करें और जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव को बहाल करे.
अवनीश यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष
जब तक छात्रसंघ बहाल नहीं होगा तब तक हम छात्र नेताओं का छात्रसंघ बहाली को लेकर विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा. विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन छात्रों की आवाज दबाने का काम कर रही है. जब तक इस तरह के चीफ प्रॉक्टर का निष्कासन नहीं किया जाएगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
शिवम सिंह, महामंत्री