प्रयागराज: प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने रविवार रात प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव के कुलपति नियुक्त होने की पुष्टि की है.
प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव पहली महिला कुलपति
इलाहाबाद विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव पहली महिला कुलपति तथा तीसरी स्थाई कुलपति हैं. राज्यपाल और प्रदेश के विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल की तरफ से जारी आदेश पर उन्हें रविवार को रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति के पद से कार्यमुक्त भी कर दिया गया. यहां का प्रभार उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विवि के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह को सौंपा गया है. दोनों कुलपति सोमवार को पदभार भी ग्रहण कर लेंगे. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विजिटर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव के नाम पर मुहर लगा दी है.
पूरब के ऑक्सफोर्ड इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने रविवार रात प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव के कुलपति नियुक्त होने की पुष्टि की है. बीते करीब 11 महीने से स्थाई कुलपति का इंतजार कर रहे इलाहाबाद विश्वविद्यालय का सूखा समाप्त हो गया. प्रोफेसर रतनलाल हांगलू के बीते 31 दिसंबर को अपने पद से इस्तीफा देने के बाद कुलपति का पद खाली चल रहा था. कार्यवाहक कुलपति के रूप में आरआर तिवारी कामकाज देख रहे थे.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय को वर्ष 2005 में केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिला, तब से इलाहाबाद विश्वविद्यालय को तीन स्थायी कुलपति मिले. इनमें
1. कुलपति प्रो. राजन हर्षे
2. प्रो. एके सिंह
3. प्रो. रतन लाल हांगलू थे
अब प्रो. संगीता श्रीवास्तव को चौथा स्थायी कुलपति नियुक्त किया गया है. प्रो. संगीता श्रीवास्तव सोमवार को पदभार ग्रहण कर सकती हैं.