प्रयागराज: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी रविवार को घूरपुर के बसवार गांव में दौरे पर थीं. इस दौरान गांव की 3 बेटियों ने प्रियंका गांधी के लिए सुरक्षा कवच का काम किया था. ये बेटियां धूप में प्रियंका गांधी के साथ करीब तीन किलोमीटर तक चली थीं. इसलिए दिल्ली पहुंचने के बाद प्रियंका गांधी ने अपनी सुरक्षा में लगी बेटियों के लिए उपहार भिजवाए. इससे तीनों बेटियां बहुत खुश हैं. इस समय पूरा बसवार गांव प्रियंका गांधी का गुणगान कर रहा है.
इसे भी पढ़ें : प्रियंका के बसवार पहुंचने से पहले शुरू हुआ नाव मरम्मत का कार्य
तीनों बेटियों को भेजा उपहार
रविवार को बसवार से विदा होने के साथ ही प्रियंका गांधी यहां की यादें समेट ले गईं. दिल्ली पहुंचने के बाद बसवार के लोगों से रिश्ते को और मजबूत करने के लिए अपनी सुरक्षा में लगी बेटियों के लिए उपहार भिजवाया है. उन्होंने नाविकों की बेटियों को भी उपहार भेजे, जो उन्हें चप्पू चलाना सीखा रही थीं. उपहार पाने वालीं वैष्णवी, माला और पूजा को देखने के लिए गांव में भीड़ लग रही है. तीनों बहनों की खुशी का ठिकाना नहीं है.
इसे भी पढ़ें : प्रियंका गांधी पहुंचीं प्रयागराज, नाविकों को दिया समर्थन का आश्वासन
प्रियंका ने दिए नंबर
बता दें कि रविवार को प्रियंका गांधी के साथ तीनों बेटियां करीब तीन किलोमीटर तक चली थीं. प्रियंका ने दिल्ली जाते-जाते बेटियों को नंबर भी दिए. सोमवार को तीनों बेटियों के पास उपहार पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बेटियों का कहना है कि इतनी बड़ी नेता को कभी टीवी में देखते थे, हमें नहीं मालूम था कि इतनी बड़ी नेता हम निषादराज को अपने इतने नजदीक आने देंगी. उन्होंने अपना नंबर दिया है कि जब भी कोई परेशानी आए तो उनसे संपर्क कर सकते हैं.