ETV Bharat / state

प्रयागराज: प्रमुख सचिव को निर्माणाधीन परियोजना में मिली खामियां, सीडीओ को सौंपी जांच

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग ने चिकित्सा अधिकारी कार्यालय और सैनिक कल्याण के लिए बन रहे भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान खामियां मिलने पर उन्होंने इसकी जांच के निर्देश दिए.

author img

By

Published : Dec 14, 2019, 7:29 PM IST

etv bharat
प्रमुख सचिव को निर्माणाधीन परियोजना में मिली खामियां

प्रयागराज: प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग ने दो दिवसीय प्रयागराज दौरे के दौरान चिकित्साधिकारी कार्यालय और सैनिक कल्याण के लिए बन रहे भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान भवन निर्माण में खामियां मिली, जिसकी जांच उन्होंने प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी.

मीडिया से बातचीत करते प्रमुख सचिव.


नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर, स्ट्रांग रूम, स्टोर रूम, एनयूएलएल वैक्सीन भंडार की जांच कर वहां मौजूद व्यवस्थाओं के बारे में कर्मचारियों से जानकारी ली.


इसके साथ ही कुर्सियां और टूटी हुई अलमारियों को कंडम घोषित करने के निर्देश दिए और आसपास फैली गंदगी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह कार्य आप लोग खुद ही करें, जिससे स्वच्छता बनी रहे. इसके बाद उन्होंने सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के बन रहे नए भवन का निरीक्षण किया.


निरीक्षण के दौरान दीवार में लगाई गई ईटों के बीच मौजूद गैप अधिक होने पर उन्होंने नाराजगी जताई. भवन निर्माण में लगाए जा रहे मैटेरियल की जांच मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से जांच कराने की बात भी कही.

ये भी पढ़ें- माघ मेला-2020: अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

प्रयागराज में लगभग 240 डॉक्टर्स के पद हैं, जिसमें 18 ऐसे हैं जो कि लंबे समय से फरार चल रहे हैं. शासन स्तर पर समन्वय कर कार्रवाई करते हुए ऐसे चिकित्सकों की सेवाएं समाप्त की जाएगी. जिला सैनिक कल्याण निगम के द्वारा जो भवन बनाया जा रहा है, उसमें कुछ मामलों में जांच के आदेश दिए गए हैं.
-डॉ. रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग

प्रयागराज: प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग ने दो दिवसीय प्रयागराज दौरे के दौरान चिकित्साधिकारी कार्यालय और सैनिक कल्याण के लिए बन रहे भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान भवन निर्माण में खामियां मिली, जिसकी जांच उन्होंने प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी.

मीडिया से बातचीत करते प्रमुख सचिव.


नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर, स्ट्रांग रूम, स्टोर रूम, एनयूएलएल वैक्सीन भंडार की जांच कर वहां मौजूद व्यवस्थाओं के बारे में कर्मचारियों से जानकारी ली.


इसके साथ ही कुर्सियां और टूटी हुई अलमारियों को कंडम घोषित करने के निर्देश दिए और आसपास फैली गंदगी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह कार्य आप लोग खुद ही करें, जिससे स्वच्छता बनी रहे. इसके बाद उन्होंने सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के बन रहे नए भवन का निरीक्षण किया.


निरीक्षण के दौरान दीवार में लगाई गई ईटों के बीच मौजूद गैप अधिक होने पर उन्होंने नाराजगी जताई. भवन निर्माण में लगाए जा रहे मैटेरियल की जांच मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से जांच कराने की बात भी कही.

ये भी पढ़ें- माघ मेला-2020: अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

प्रयागराज में लगभग 240 डॉक्टर्स के पद हैं, जिसमें 18 ऐसे हैं जो कि लंबे समय से फरार चल रहे हैं. शासन स्तर पर समन्वय कर कार्रवाई करते हुए ऐसे चिकित्सकों की सेवाएं समाप्त की जाएगी. जिला सैनिक कल्याण निगम के द्वारा जो भवन बनाया जा रहा है, उसमें कुछ मामलों में जांच के आदेश दिए गए हैं.
-डॉ. रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग

Intro:प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग को नोडल अधिकारी प्रयागराज अपने दो दिवसीय प्रयागराज दौरे के दौरान उन्होंने यहां पर चिकित्सा अधिकारी कार्यालय और सैनिक कल्याण के लिए बन रहे भवन का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्हें भवन निर्माण में खामियां मिली जिसकी जांच उन्होंने प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी।


Body:मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान वहां पर मौजूद मेडिकल स्टोर स्ट्रांग रूम स्टोर रूम एनयूएलएल वैक्सीन भंडार को करीब से ज्यादा बरखा और वहां पर मौजूद व्यवस्थाओं के बारे में कर्मचारियों से जानकारी ली और वहां पर विकलांगों के बैठने के लिए नई कुर्सियां और टूटी हुई अलमारियों को कंडम घोषित करने के निर्देश दिए और आसपास में फैली गंदगी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह कारी आप लोग खुद करें जिससे स्वच्छता बनी रहे इसके पश्चात उन्होंने सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के बन रहे नए भवन का निरीक्षण किया यूपी सेठ को और समाज कल्याण के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में उन्होंने जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान दीवाल में लगाई गई ईटों के बीच मौजूद गैप अधिक होने पर उन्होने नाराजगी जताई।भवन निर्माण में लगाए जा रहे मैटेरियल की जांच मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से जांच कराने की बात कही।


Conclusion:बाद में उन्होंने बात चीत में बताया कि प्रयागराज में लगभग 240 डॉक्टर्स के पद है जिसमें 18 चिकित्सा ऐसे हैं जो लंबे समय से फरार चल रहे हैं शासन स्तर पर समन्वय करके उनके खिलाफ कार्रवाई कर ऐसे चिकित्सकों की सेवाएं समाप्त की जाएगी। आगे उन्होंने बताया कि जिला सैनिक कल्याण निगम के द्वारा जो भवन बनाया जा रहा है उसमें कुछ मामलों में जांच के आदेश दिये गए है।
बाईट: डॉ रजनीश दुबे प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा

प्रवीण मिश्र
प्रयागराज
9044173173
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.