प्रयागराजः महामहिम रामनाथ कोविंद ने प्रयागराज दौरे के दौरान मक्के की रोटी और इलाहाबादी जलेबी का स्वाद चखा. उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद कोर्ट परिसर में ही दोपहर का भोजन किया. राष्ट्रपति के लिए तरह-तरह के व्यंजन तैयार किए गए थे. जिसमें प्रयागराज की मशहूर जलेबी भी थी. राष्ट्रपति मक्के की मिक्सी रोटी, शाही पनीर और प्रयागराज की जलेबी का स्वाद चखते ही उसके मुरीद हो गए. राष्ट्रपति के लिए शाकाहारी खाने की व्यवस्था की गई थी.
हाईकोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से शुद्ध शाकाहारी भोजन को तैयार किया गया था. कार्यक्रम में शामिल हाईकोर्ट बार काउंसिल के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए सुबह के नाश्ते के साथ ही भोजन में शाही पनीर, अरहर की दाल, मसूर की दाल, चने की दाल, सादा चावल, पुलाव और प्रयागराज की जलेबी के साथ कई तरह की स्वादिष्ट मिठाइयां शामिल की गई थी. बार काउंसिल के अध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रपति ने बहुत सादगी के साथ दोपहर के भोजन में दाल, शाही पनीर, मिक्सी रोटी और प्रयागराज की जलेबी का सेवन किया.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी के आदेश का मथुरा में सख्ती से पालन, मीट-मांस की दुकानों पर लटका ताला
अमरेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि अधिवक्ता के रूप में राष्ट्रपति जी का 50 वर्ष इस वर्ष पूरा हो रहा है. इसका भी विशेष पर्व है. 20 प्रतिशत अधिकारियों के पद रिक्त हैं. जिससे लोगों को न्याय दिलाने में देरी होती है. रिक्तियों को भरने के लिए राष्ट्रपति जी को ज्ञापन भी दिया गया है.