प्रयागराज: मेला प्रशासन माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को हर सुविधा देने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है. कुंभ के समय श्रद्धालुओं के लिए अक्षयवट का गेट खोला गया था. इस बार भी श्रद्धालु अक्षयवट के दर्शन कर सकेंगे. साथ ही सरस्वती कूप का भी दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे.
माघ मेला शुभारंभ से लेकर समापन तक श्रद्धालु किले के अंदर स्थित अक्षयवट और सरस्वती कूप का दर्शन कर सकेंगे. ऐसी मान्यता है कि संगम स्नान के बाद अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन करने से श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: माघ मेले में बनेगा फूड कोर्ट, हर प्रदेश के व्यंजन का स्वाद ले सकेंगे श्रद्धालु
माघ मेला प्रभारी अधिकारी रजनीश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी माह से शुरू होने वाले माघ मेले के समय किले के अंदर स्थित अक्षयवट और सरस्वती कूप दर्शन के लिए खुला रहेगा. इसके साथ ही मेला पुलिस प्रशासन से बात करने के बाद मुख्य पर्व पर भी अक्षयवट दर्शन लिए पट खोलने की तैयारी की जा रही है.