प्रयागराज: विजयदशमी के बाद अब दिवाली की रौनक मार्केट में देखने को मिल रही है. शहर के मार्केट में दिवाली को लेकर सजावटी झूमर की दुकानें सज गईं हैं. इस बार दिवाली पर मिट्टी के बने डिजाइनर दियों से घर रोशन होगा. इसके साथ ही घरों को सजाने के लिए लकड़ी के कई सजावटी आइटम भी मार्केट में देखने को मिल रहे हैं. जिसमें लकड़ी के बने पूजा की थाली, झूमर, दिया जैसे कई सजावटी आइटम शामिल है.
प्रयागराज: दीपावली की तैयारियां शुरू, इस बार मिट्टी के बने डिजाइनर दियों से रोशन होगा घर - दीपावली 2019
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दिवाली की रौनक मार्केट में देखने को मिल रही है. इस बार दिवाली पर मिट्टी के बने डिजाइनर दिया और घरों को सजाने के लिए लकड़ी के कई सजावटी आइटम भी मार्केट में देखने को मिल रहे हैं.
दीपावली की तैयारीयां शुरू.
प्रयागराज: विजयदशमी के बाद अब दिवाली की रौनक मार्केट में देखने को मिल रही है. शहर के मार्केट में दिवाली को लेकर सजावटी झूमर की दुकानें सज गईं हैं. इस बार दिवाली पर मिट्टी के बने डिजाइनर दियों से घर रोशन होगा. इसके साथ ही घरों को सजाने के लिए लकड़ी के कई सजावटी आइटम भी मार्केट में देखने को मिल रहे हैं. जिसमें लकड़ी के बने पूजा की थाली, झूमर, दिया जैसे कई सजावटी आइटम शामिल है.
प्रिया केसरवानी बताती हैं कि इस बार दीपावली को खास बनाने के लिए मिट्टी और लकड़ी के डिजाइनर सजावटी आइटम तैयार किया गया है. दिवाली को ध्यान में रखते हुए मिट्टी के दीपक, लकड़ी के कई डेकोरेटिव डिजाइनर आइटम भी तैयार किया गया है. इन सब चीजों को 100 रुपये से लेकर हजार रुपये तक दाम पर बेचा जाता है.
प्लास्टिक फ्री है सभी आइटम
होम डेकोरेटिव आइटम पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक का प्रोयोग नहीं किया गया है. इसलिए मिट्टी के दिवाली और लकड़ी के सजावटी आइटम को प्लास्टिक फ्री रखकर तैयार किया गया है.
प्रिया केसरवानी बताती हैं कि इस बार दीपावली को खास बनाने के लिए मिट्टी और लकड़ी के डिजाइनर सजावटी आइटम तैयार किया गया है. दिवाली को ध्यान में रखते हुए मिट्टी के दीपक, लकड़ी के कई डेकोरेटिव डिजाइनर आइटम भी तैयार किया गया है. इन सब चीजों को 100 रुपये से लेकर हजार रुपये तक दाम पर बेचा जाता है.
प्लास्टिक फ्री है सभी आइटम
होम डेकोरेटिव आइटम पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक का प्रोयोग नहीं किया गया है. इसलिए मिट्टी के दिवाली और लकड़ी के सजावटी आइटम को प्लास्टिक फ्री रखकर तैयार किया गया है.
Intro:प्रयागराज: दीपावली की तैयारी शुरू, इस बार मिट्टी के बने डिजाइनर दिवाली से रौशन होगा घर
7000668169
प्रयागराज: विजयदशमी के अब दिवाली की रौनक मार्केट में देखने को मिल रही है. शहर के मार्केट में दिवाली को लेकर सजावटी झूमर की दुकानें सज गई. इस बार दिवाली पर मिट्टी के बने डिजाइनर दिवाली से घर रौशन होगा. इसके साथ ही घरों को सजाने के लिए लकड़ी के कई सजावटी आइटम भी मार्केट में देखने को मिल रहे है. जिसमें लकड़ी के बने पूजा की थाली, झूमर, दियाँ, शुभ लाभ और कई सजावटी आइटम दुकानों में देखने को मिल रहा है.
Body:लकड़ी के बनाए गए है डेकोरेटिव आइटम
आर्टिस्ट प्रिया केसरवानी बताती है कि इस बार दीपावली को खास बनाने के लिए मिट्टी और लकड़ी के डिजाइनर सजावटी आइटम तैयार किया गया है. दिवाली को ध्यान में रखते हुए मिट्टी के दीपक, लकड़ी के कई डेकोरेटिव डिजाइनर आइटम भी तैयार किया गया है. ये सभी आइटम बनाने में एक से दो दिन में तैयार किया जाता है. सौ से लेकर हजार रुपए तक दाम पर बेचा जाता है.
Conclusion:प्लास्टिक फ्री है सभी आईटम
आर्टिस्ट प्रिय केसवानी ने बताया कि होम डेकोरेटिव आइटम पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक का प्रोयोग नहीं किया गया है. इसलिए मिट्टी के दिवाली और लकड़ी के सजावटी आइटम को प्लास्टिक फ्री रखकर तैयार किया गया है.
बाईट- प्रिया केसवानी, आर्टिस्ट
7000668169
प्रयागराज: विजयदशमी के अब दिवाली की रौनक मार्केट में देखने को मिल रही है. शहर के मार्केट में दिवाली को लेकर सजावटी झूमर की दुकानें सज गई. इस बार दिवाली पर मिट्टी के बने डिजाइनर दिवाली से घर रौशन होगा. इसके साथ ही घरों को सजाने के लिए लकड़ी के कई सजावटी आइटम भी मार्केट में देखने को मिल रहे है. जिसमें लकड़ी के बने पूजा की थाली, झूमर, दियाँ, शुभ लाभ और कई सजावटी आइटम दुकानों में देखने को मिल रहा है.
Body:लकड़ी के बनाए गए है डेकोरेटिव आइटम
आर्टिस्ट प्रिया केसरवानी बताती है कि इस बार दीपावली को खास बनाने के लिए मिट्टी और लकड़ी के डिजाइनर सजावटी आइटम तैयार किया गया है. दिवाली को ध्यान में रखते हुए मिट्टी के दीपक, लकड़ी के कई डेकोरेटिव डिजाइनर आइटम भी तैयार किया गया है. ये सभी आइटम बनाने में एक से दो दिन में तैयार किया जाता है. सौ से लेकर हजार रुपए तक दाम पर बेचा जाता है.
Conclusion:प्लास्टिक फ्री है सभी आईटम
आर्टिस्ट प्रिय केसवानी ने बताया कि होम डेकोरेटिव आइटम पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक का प्रोयोग नहीं किया गया है. इसलिए मिट्टी के दिवाली और लकड़ी के सजावटी आइटम को प्लास्टिक फ्री रखकर तैयार किया गया है.
बाईट- प्रिया केसवानी, आर्टिस्ट