ETV Bharat / state

माघ मेले में लगाया जाएगा वाटर ATM, श्रद्धालुओं को मिलेगा शुद्ध पानी

प्रयागराज में शुरू होने वाले माघ मेला (Prayagraj Magh Mela 2024) में ट्रायल के तौर पर वाटर एटीएम (Water ATM in Magh Mela) को लगाया जाएगा. इससे श्रद्धालुओं को पीने के लिए बेहतर पानी मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 9:32 PM IST

माघ मेला प्रभारी अधिकारी दयानंद प्रसाद ने दी जानकारी

प्रयागराज: अब तक रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड समेत कुछ चुनिंदा स्थानों पर वाटर एटीएम की सुविधा लोगों को मिल रही थी. लेकिन, प्रयागराज में जनवरी 2024 में शुरू होने वाले माघ मेला में भी श्रद्धालुओं को यह सुविधा मिलने वाली है. माघ मेला 2024 को कुम्भ मेला 2025 के ट्रायल के तौर पर माना जा रहा है. आगामी माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाएगी. जिसके लिए माघ मेला में ट्रायल के तौर पर कई सुविधाओं की शुरुआत की जा रही है.

मेला क्षेत्र में इस बार कई स्थानों पर वाटर एटीएम लगाया जाएगा. इससे श्रद्धालुओं को पीने के लिए बेहतर पानी मिलेगा. अधिकारियों का कहना है कि कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधाएं देने के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है. प्रभारी अधिकारी माघ मेला का कहना है कि पहला स्नान 15 जनवरी को है. इससे पहले मेला क्षेत्र में सभी प्रकार की सुविधाओं को विकसित कर दिया जाएगा. मेला क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी समेत सभी प्रकार की सुविधाएं पूरी कर ली जाएंगी.

इसे भी पढ़े-जनवरी 2024 में लगने वाले माघ मेले की तैयारी अधूरी, अधिकारियों का दावा जल्द हो जाएगी पूरी

मेला क्षेत्र में बिछाई जाती है पानी की पाइप लाइन: माघ मेला क्षेत्र में हर साल आने वाले श्रद्धालुओं कल्प वासियों के लिए पानी का पाइप लाइन बिछाया जाता है.
जिसके जरिये पूरे मेला क्षेत्र में पानी की सप्लाई की जाती है. इसी पाइप लाइन के जरिये मेला में लगाए गए शिविरों में नल का कनेक्शन दिया जाता है. उसी नल से कल्पवासी और श्रद्धालू इस्तेमाल के लिए पानी पीते हैं. पूरे मेला क्षेत्र में पानी की सप्लाई के लिए बोरिंग करवाकर ट्यूबवेल लगवाये जाते हैं. जिसके जरिये सभी को नल से पानी मिलता है. लेकिन, जिस तरह से लोगों के बीच मिनरल वाटर पीने का चलन बढ़ा है, उसको देखते हुए मेला प्रशासन की तरफ से इस साल से मेला क्षेत्र में वाटर एटीएम लगवाए जाने की शुरुआत की जाएगी.

टेंट सिटी बनाने की तैयारीः आगामी मेला में इस सुविधा को ट्रायल के तौर पर किया जाएगा और उसका परिणाम देखकर आने वाले कुम्भ मेला में बड़े पैमाने पर वाटर एटीएम लगवाया जाएगा. इसी तरह से कुम्भ मेला में बसाये जाने वाले टेंट सिटी की तरह टेंट सिटी 2024 के माघ मेला में लगाये जाने की तैयारी है. माघ मेला में टेंट सिटी की सफलता को देखकर भविष्य में लगने वाले माघ मेला में भी टेंट सिटी बसाया जाएगा. माघ मेला के प्रभारी अधिकारी दयानंद प्रसाद का कहना है कि कुम्भ से पहले लगने वाले माघ मेला में कई प्रकार की सुविधाओं का ट्रायल किये जाने की तैयारी है. ट्रायल के सफल परिणाम होने पर उस सुविधा को कुंभ में श्रद्धालुओं को देने का प्रयास किया जाएगा.

यह भी पढ़े-माघ मेला 2024 के लिए पुलिस सेल का गठन, जल्द शुरू होंगी तैयारियां

माघ मेला प्रभारी अधिकारी दयानंद प्रसाद ने दी जानकारी

प्रयागराज: अब तक रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड समेत कुछ चुनिंदा स्थानों पर वाटर एटीएम की सुविधा लोगों को मिल रही थी. लेकिन, प्रयागराज में जनवरी 2024 में शुरू होने वाले माघ मेला में भी श्रद्धालुओं को यह सुविधा मिलने वाली है. माघ मेला 2024 को कुम्भ मेला 2025 के ट्रायल के तौर पर माना जा रहा है. आगामी माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाएगी. जिसके लिए माघ मेला में ट्रायल के तौर पर कई सुविधाओं की शुरुआत की जा रही है.

मेला क्षेत्र में इस बार कई स्थानों पर वाटर एटीएम लगाया जाएगा. इससे श्रद्धालुओं को पीने के लिए बेहतर पानी मिलेगा. अधिकारियों का कहना है कि कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधाएं देने के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है. प्रभारी अधिकारी माघ मेला का कहना है कि पहला स्नान 15 जनवरी को है. इससे पहले मेला क्षेत्र में सभी प्रकार की सुविधाओं को विकसित कर दिया जाएगा. मेला क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी समेत सभी प्रकार की सुविधाएं पूरी कर ली जाएंगी.

इसे भी पढ़े-जनवरी 2024 में लगने वाले माघ मेले की तैयारी अधूरी, अधिकारियों का दावा जल्द हो जाएगी पूरी

मेला क्षेत्र में बिछाई जाती है पानी की पाइप लाइन: माघ मेला क्षेत्र में हर साल आने वाले श्रद्धालुओं कल्प वासियों के लिए पानी का पाइप लाइन बिछाया जाता है.
जिसके जरिये पूरे मेला क्षेत्र में पानी की सप्लाई की जाती है. इसी पाइप लाइन के जरिये मेला में लगाए गए शिविरों में नल का कनेक्शन दिया जाता है. उसी नल से कल्पवासी और श्रद्धालू इस्तेमाल के लिए पानी पीते हैं. पूरे मेला क्षेत्र में पानी की सप्लाई के लिए बोरिंग करवाकर ट्यूबवेल लगवाये जाते हैं. जिसके जरिये सभी को नल से पानी मिलता है. लेकिन, जिस तरह से लोगों के बीच मिनरल वाटर पीने का चलन बढ़ा है, उसको देखते हुए मेला प्रशासन की तरफ से इस साल से मेला क्षेत्र में वाटर एटीएम लगवाए जाने की शुरुआत की जाएगी.

टेंट सिटी बनाने की तैयारीः आगामी मेला में इस सुविधा को ट्रायल के तौर पर किया जाएगा और उसका परिणाम देखकर आने वाले कुम्भ मेला में बड़े पैमाने पर वाटर एटीएम लगवाया जाएगा. इसी तरह से कुम्भ मेला में बसाये जाने वाले टेंट सिटी की तरह टेंट सिटी 2024 के माघ मेला में लगाये जाने की तैयारी है. माघ मेला में टेंट सिटी की सफलता को देखकर भविष्य में लगने वाले माघ मेला में भी टेंट सिटी बसाया जाएगा. माघ मेला के प्रभारी अधिकारी दयानंद प्रसाद का कहना है कि कुम्भ से पहले लगने वाले माघ मेला में कई प्रकार की सुविधाओं का ट्रायल किये जाने की तैयारी है. ट्रायल के सफल परिणाम होने पर उस सुविधा को कुंभ में श्रद्धालुओं को देने का प्रयास किया जाएगा.

यह भी पढ़े-माघ मेला 2024 के लिए पुलिस सेल का गठन, जल्द शुरू होंगी तैयारियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.