ETV Bharat / state

Prayagraj Violence: मास्टरमाइंड जावेद पंप सहित दस आरोपियों की बदली गई जेल - प्रयागराज हिंसा का आरोपी जावेद पंप

प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप सहित 10 आरोपियों की जेल बदल दी गई है. इसमें अटाला बड़ी मस्जिद के पेश इमाम अहमद अली को भी दूसरी जेल में भेजा गया है. नैनी सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से जेल बदली की गई है.

मास्टरमाइंड जावेद पंप की जेल बदली
मास्टरमाइंड जावेद पंप की जेल बदली
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 10:41 AM IST

प्रयागराज: जिले में 10 जून को हुई हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप उर्फ जावेद मोहम्मद सहित दस आरोपियों की जेल बदल दी गई है. पुलिस ने जावेद पंप के साथ ही अटाला बड़ी मस्जिद के पेश इमाम अहमद अली को भी मुख्य आरोपी बताते हुए जेल भेजा था. पेश इमाम को दूसरी जेल में भेजा गया है.

10 दस जून को प्रयागराज में जिस तरह से कई घंटे तक अटाला इलाके में पत्थरबाजों ने आतंक मचाया था, उसको देखते हुए जिला प्रशासन अब जरा सा भी खतरा मोल लेने को तैयार नहीं है. यही वजह है कि जिला प्रशासन को जैसे ही भनक लगी कि मास्टरमाइंड जावेद और उसके साथ जेल में बंद दूसरे लोग अभी भी कोई साजिश रच सकते हैं, प्रशासन ने जावेद पंप सहित दस आरोपियों की जेल बदलने की सिफारिश कर दी. इसके बाद नैनी सेंट्रल जेल में उपद्रव के मुख्य साजिशकर्ता जावेद पंप के साथ ही पेश इमाम अहमद अली और दूसरे आठ आरोपियों को अलग जेलों में भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें: Agnipath Scheme Protest : विरोध प्रदर्शन के नाम पर नहीं रुक रहा उपद्रव, अलीगढ़ में 80 गिरफ्तार

मास्टरमाइंड जावेद पंप को देवरिया तो पेश इमाम अहमद अली को कानपुर नगर जेल भेज दिया गया. इसी तरह से दूसरे आठ आरोपियों को भी प्रदेश की अन्य जेलों में भेजा गया है. इन सभी को अलग-अलग जेलों में भेजने के पीछे मुख्य वजह है कि ये एक साथ एक ही जेल में रहकर फिर से कोई साजिश रच सकते थे. इस वजह से इन सभी को अलग-अलग जेलों में भेज दिया गया है. वहीं, नैनी सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. पीएन पांडेय का कहना है कि प्रशासनिक आधार पर सुरक्षा की दृष्टि से जेल बदली की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: जिले में 10 जून को हुई हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप उर्फ जावेद मोहम्मद सहित दस आरोपियों की जेल बदल दी गई है. पुलिस ने जावेद पंप के साथ ही अटाला बड़ी मस्जिद के पेश इमाम अहमद अली को भी मुख्य आरोपी बताते हुए जेल भेजा था. पेश इमाम को दूसरी जेल में भेजा गया है.

10 दस जून को प्रयागराज में जिस तरह से कई घंटे तक अटाला इलाके में पत्थरबाजों ने आतंक मचाया था, उसको देखते हुए जिला प्रशासन अब जरा सा भी खतरा मोल लेने को तैयार नहीं है. यही वजह है कि जिला प्रशासन को जैसे ही भनक लगी कि मास्टरमाइंड जावेद और उसके साथ जेल में बंद दूसरे लोग अभी भी कोई साजिश रच सकते हैं, प्रशासन ने जावेद पंप सहित दस आरोपियों की जेल बदलने की सिफारिश कर दी. इसके बाद नैनी सेंट्रल जेल में उपद्रव के मुख्य साजिशकर्ता जावेद पंप के साथ ही पेश इमाम अहमद अली और दूसरे आठ आरोपियों को अलग जेलों में भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें: Agnipath Scheme Protest : विरोध प्रदर्शन के नाम पर नहीं रुक रहा उपद्रव, अलीगढ़ में 80 गिरफ्तार

मास्टरमाइंड जावेद पंप को देवरिया तो पेश इमाम अहमद अली को कानपुर नगर जेल भेज दिया गया. इसी तरह से दूसरे आठ आरोपियों को भी प्रदेश की अन्य जेलों में भेजा गया है. इन सभी को अलग-अलग जेलों में भेजने के पीछे मुख्य वजह है कि ये एक साथ एक ही जेल में रहकर फिर से कोई साजिश रच सकते थे. इस वजह से इन सभी को अलग-अलग जेलों में भेज दिया गया है. वहीं, नैनी सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. पीएन पांडेय का कहना है कि प्रशासनिक आधार पर सुरक्षा की दृष्टि से जेल बदली की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.