प्रयागराजः त्योहारों के मद्देनजर शहर में ट्रैफिक पुलिस ने सुगम यातायात व्यवस्था करने का एक नया तरीका ढूंढ निकाला है. इसके तहत ट्रैफिक पुलिसकर्मी चौराहे के चारों रास्तों पर रस्सी लेकर लेकर खड़े रहते हैं, जहां रेड सिग्नल होते ही रस्सी से मार्ग अवरुद्ध कर लोगों को रोक दिया जाता है. इसके साथ ही ट्रैफिक विभाग लाउड स्पीकर से भी लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है.
एसपी ट्रैफिक अखिलेश भदौरिया ने त्योहारों के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर शहर में सुगम यातायात व्यवस्था की मुहिम शुरू की है. इस व्यवस्था के जरिए शहर के व्यस्ततम चौराहे जानसेनगंज पर आदर्श सुचारू व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही लीडर रोड, नखास कोना, कोतवाली, गुड़िया तालाब और खुल्दाबाद में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा जानसेनगंज चौराहे से शुरुआत की गई है.
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ओर जानसेनगंज के निकट चारों मार्गों पर रस्सी की सहायता से स्टॉप लाइन व्यवस्था कर लोगों से यातायात नियमों का पालन कराया जा रहा है. इसके अलावा चौराहे से 50 मीटर दायरे तक नो पार्किंग जोन संबंधी बोर्ड भी लगवाए गए हैं.
एसपी ट्रैफिक अखिलेश भदौरिया ने जारी की गई व्यवस्था को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि यातायात सिग्नल को व्यवस्थित एवं आधुनिक तकनीकी के अनुसार विकसित कराया गया है. वहीं कैमरे के माध्यम से रेड सिग्नल का उल्लंघन करने वाले चालकों का चालान भी काटा जा रहा है. साथ ही जानसेनगंज चौराहे पर लगे डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड के जरिये भी लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
प्रयागराज शहर के व्यस्ततम चौराहे जानसेनगंज पर आदर्श सुचारू व्यवस्था बनाने का प्रयास किया गया है. शहर में सुगम एवं सुचारू यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत किये गये प्रबंधों का लोग पालन करें. साथ ही स्वयं जागरूक रहकर लोग दूसरों को भी जागरूक करें.
-अखिलेश भदौरिया, एसपी ट्रैफिक