प्रयागराज: कोरोना महामारी के दौरान यात्रियों के लिए ट्रेन बंद कर दी गई थी. सभी तरह के रेलवे स्टेशन बंद कर दिए गए थे, किसी भी ट्रेन का आवागमन नहीं होता था. वहीं प्रयागराज में देश के सबसे बड़े धार्मिक मेला माघ मेला नजदीक आ रहा है. संगम स्नान करने श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए रेलवे प्रशासन ने बंद पड़े संगम स्टेशन को सुचारु रुप से चालू कर दिया है.
267 दिन यात्रियों के लिए खुला संगम स्टेशन
संगम रेलवे स्टेशन 267 दिन के बाद यात्रियों के लिए खोल दिया गया है. सोमवार को संगन स्टेशन से कोरोना काल में पहली ट्रेन चंडीगढ़ के लिए ऊंचाहार एक्सप्रेस के रूप में रवाना हुई, लंबे अंतराल के बाद शुरू हुई ट्रेन में पहले दिन यात्रियों को बेहतर रिस्पॉन्स नहीं मिला. लगभग 16 सौ से ज्यादा यात्री ऊंचाहार एक्सप्रेस से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए.
यात्रियों को गुलाब का फूल देकर किया गया स्वागत
इस दौरान ट्रेनों इंजन को फूलों से सजाया गया. वहीं प्रयागराज संगम आने वाले यात्रियों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया. स्टेशन अधीक्षक अवधेश मणि पाठक ने बताया कि लंबे समय के बाद स्टेशन खुलने से रेल कर्मियों में खासा उत्साह रहा. नियमित ट्रेन का संचालन किया जाएगा.