प्रयागराजः जनपद के मऊआइमा थाना क्षेत्र में गुjgवार को तालाब में नहाते समय बीकॉम और 12वीं के छात्र की डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी .सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तालाब में डूबे दोनों छात्रों को तालाब से बाहर निकाल कर एंबुलेस से अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि मऊआइमा थाना क्षेत्र के आजमपुर अबू हलीम पट्टी के ईदगाह तालाब में डूबने से मैहून और मोनिस नाम के दो छात्रों की डूबने से मौत हो गयी. दोनों छात्र क्षेत्र में रहने वाले शमशाद की शादी में शामिल होने बारात में आये थे. जिसमें शामिल उनके रिश्तेदार भी आये थे. उनमें फूलपुर का रहने वाला का छात्र मैहून और भदोही का रहने वाला इंटर का छात्र मोनिस शामिल था. इस दौरान बारात जाने में देर होती देख मैहून और मोनिस दोनों तालाब में नहाने चले गये. जहां दोनों के तालाब में डूबने की खबर आ गई.
यह भी पढ़ें-चार दिन में ही खंड-खंड हुआ 'बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे', 16 जुलाई को PM ने किया था उद्घाटन
जिसके बाद बारात को बिना बैंड बाजे के साथ रवाना किया गया. तालाब में डूबने की जानकारी मिलते ही इलाके की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस की मदद से गोताखोरों को बुलाया गया. इसके बाद दोनों के शवों को तालाब से निकाला गया.
-
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप