ETV Bharat / state

फिरौती की रकम न मिलने पर की गई थी व्यापारी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - वांछित अभियुक्त रमेश पासी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पुलिस ने कपड़ा व्यापारी की हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त ने फिरौती की रकम न मिलने पर व्यापारी की हत्या की थी. मामला मेजा थाना क्षेत्र का है.

prayagraj police revealed merchant murder case
प्रयागराज पुलिस.
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 9:18 PM IST

प्रयागराज : जिले के मेजा थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुई कपड़ा व्यापारी की हत्या की घटना का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. इसके साथ ही इसी इलाके में हुई लूट की घटना का भी पुलिस ने खुलासा किया है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

जानकारी देते एसपी यमुनापार.

क्या है पूरा मामला
पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध रोकने और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस अधीक्षक यमुनापार के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी मेजा, पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने व्यापारी की अपहरण कर हत्या करने वाले अभियुक्त रमेश पासी को गिरफ्तार किया है. वहीं इस अभियुक्त के पकड़े जाने से बकचुंडा के पास हुई लूट का भी खुलासा हुआ है.

मुखबिर से मिली सूचना
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उरवा चौराहे से वांछित अभियुक्त रमेश पासी कुछ लोगों के साथ पैसे की लेनदेन की बात कर रहा है. पुलिस ने घेराबंदी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया. अभियुक्त ने अपराध को कबूलते हुए बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उसने दोनों घटनाओं का अंजाम दिया है. हत्या में शामिल नीरज, जयप्रकाश, दिलीप पहले ही जेल जा चुके हैं.

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड निकाला जा रहा है. अब कुछ और भी अपराधी टारगेट में है. जल्द ही उनको गिरफ्तार किया जाएगा.
-सौरभ दीक्षित, एसपी यमुनापार

प्रयागराज : जिले के मेजा थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुई कपड़ा व्यापारी की हत्या की घटना का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. इसके साथ ही इसी इलाके में हुई लूट की घटना का भी पुलिस ने खुलासा किया है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

जानकारी देते एसपी यमुनापार.

क्या है पूरा मामला
पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध रोकने और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस अधीक्षक यमुनापार के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी मेजा, पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने व्यापारी की अपहरण कर हत्या करने वाले अभियुक्त रमेश पासी को गिरफ्तार किया है. वहीं इस अभियुक्त के पकड़े जाने से बकचुंडा के पास हुई लूट का भी खुलासा हुआ है.

मुखबिर से मिली सूचना
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उरवा चौराहे से वांछित अभियुक्त रमेश पासी कुछ लोगों के साथ पैसे की लेनदेन की बात कर रहा है. पुलिस ने घेराबंदी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया. अभियुक्त ने अपराध को कबूलते हुए बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उसने दोनों घटनाओं का अंजाम दिया है. हत्या में शामिल नीरज, जयप्रकाश, दिलीप पहले ही जेल जा चुके हैं.

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड निकाला जा रहा है. अब कुछ और भी अपराधी टारगेट में है. जल्द ही उनको गिरफ्तार किया जाएगा.
-सौरभ दीक्षित, एसपी यमुनापार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.