ETV Bharat / state

नौकरी का झांसा देकर खातों में रकम ट्रांसफर कराने वाले झारखंड के गैंग का भंडाफोड़

प्रयागराज पुलिस ने झारखंड के ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों (Jharkhand online fraud gang members) को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
झारखंड के ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 7:11 PM IST

प्रयागराज: झारखंड से आए हुए साइबर अपराधियों के गिरोह का प्रयागराज पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सोमवार को इस गिरोह के 6 सदस्यों (Jharkhand online fraud gang members) को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस गिरोह के अड्डे से टैबलेट, मोबाइल, बैंक पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड, कार्ड आधार, कार्ड पैन कार्ड सिम कार्ड बरामद हुए हैं. पकड़े गए सभी 6 आरोपी झारखंड के रहने वाले हैं. ये लोग प्रयागराज में किराए पर कमरा लेकर रहते थे. इसी किराए के घर से उनका ऑनलाइन फ्रॉड का धंधा चलता था.

प्रयागराज पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि झारखंड के साइबर ठगों ने प्रयागराज में अपना ठिकाना बनाया हुआ है. एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने खुलासा करते हुए बताया कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड लोगों को कॉल कर फंसाते हुए अपना शिकार बनाते थे. जो लोग इनके जाल में फंस जाते थे, उनके खाते से ये लोग रकम अपने एजेंट के खातों में ट्रांसफर कर लेते थे. इसके बाद उस खाते से रकम निकालकर ले लेते थे.

उन्होंने यह भी बताया कि गिरोह का सरगना झारखंड के रहने वाले युवाओं को नौकरी देने के नाम पर प्रयागराज बुलाते थे. जहां पर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाकर उसमें रकम ट्रांसफर करवा कर उसे लेते थे. यही लोग लोगों को कॉल करके उन्हें जाल में फंसाकर अपने खाते में पैसे ट्रांसफर कर लेते थे. इसके बाद उसी खाते से रकम को अपने खाते में ट्रांसफर करवा लेते थे या फिर कैश निकालकर ले लेते थे.

एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह ने वाराणसी के एक व्यक्ति के बैंक खाते से एक लाख रुपये से ज्यादा ट्रांसफर किए थे. इसके बाद उस रकम को निकालने के लिए विकास मंडल के बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया. विकास अपने साथियों के साथ कर्नलगंज थाना क्षेत्र में बने एक जनसेवा केंद्र में कैश निकालने पहुंचा था. यहां पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसी के साथ पूरे गिरोह तक पहुंची. पुलिस अभी इस गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. गिरोह से जुड़े कुछ और लोगों की पुलिस तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगे 28 लाख 40 हजार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रयागराज: झारखंड से आए हुए साइबर अपराधियों के गिरोह का प्रयागराज पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सोमवार को इस गिरोह के 6 सदस्यों (Jharkhand online fraud gang members) को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस गिरोह के अड्डे से टैबलेट, मोबाइल, बैंक पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड, कार्ड आधार, कार्ड पैन कार्ड सिम कार्ड बरामद हुए हैं. पकड़े गए सभी 6 आरोपी झारखंड के रहने वाले हैं. ये लोग प्रयागराज में किराए पर कमरा लेकर रहते थे. इसी किराए के घर से उनका ऑनलाइन फ्रॉड का धंधा चलता था.

प्रयागराज पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि झारखंड के साइबर ठगों ने प्रयागराज में अपना ठिकाना बनाया हुआ है. एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने खुलासा करते हुए बताया कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड लोगों को कॉल कर फंसाते हुए अपना शिकार बनाते थे. जो लोग इनके जाल में फंस जाते थे, उनके खाते से ये लोग रकम अपने एजेंट के खातों में ट्रांसफर कर लेते थे. इसके बाद उस खाते से रकम निकालकर ले लेते थे.

उन्होंने यह भी बताया कि गिरोह का सरगना झारखंड के रहने वाले युवाओं को नौकरी देने के नाम पर प्रयागराज बुलाते थे. जहां पर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाकर उसमें रकम ट्रांसफर करवा कर उसे लेते थे. यही लोग लोगों को कॉल करके उन्हें जाल में फंसाकर अपने खाते में पैसे ट्रांसफर कर लेते थे. इसके बाद उसी खाते से रकम को अपने खाते में ट्रांसफर करवा लेते थे या फिर कैश निकालकर ले लेते थे.

एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह ने वाराणसी के एक व्यक्ति के बैंक खाते से एक लाख रुपये से ज्यादा ट्रांसफर किए थे. इसके बाद उस रकम को निकालने के लिए विकास मंडल के बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया. विकास अपने साथियों के साथ कर्नलगंज थाना क्षेत्र में बने एक जनसेवा केंद्र में कैश निकालने पहुंचा था. यहां पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसी के साथ पूरे गिरोह तक पहुंची. पुलिस अभी इस गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. गिरोह से जुड़े कुछ और लोगों की पुलिस तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगे 28 लाख 40 हजार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.