प्रयागराज: घूरपुर थाना क्षेत्र में घर के अंदर महिला की धारदार हथियार से वारकर हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. पति-पत्नी पर हमले की यह घटना घूरपुर थाना क्षेत्र के नीवीं गांव की है. बुधवार रात घर पहुंचे शिवम ने देखा कि उसके माता-पिता जख्मी हालत में पड़े हुए थे. इसके बाद वो दोनों को लेकर एसआरएन अस्पताल पहुंचा. यहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. जबकि, उसके घायल पति का इलाज चल रहा है.
शुरुआती जांच में पता चल रहा है कि मृतक महिला को उसके ही पति ने चाकू से वारकर मौत के घाट उतारा और पत्नी को मारने के बाद उसने खुद पर भी उसी चाकू से वार कर आत्महत्या का प्रयास किया है. मृतक महिला के पति की हालत गंभीर होने की वजह से उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं, इस घटना को लेकर यह भी चर्चा है कि किसी ने घर में घुसकर पति-पत्नी की जान लेने की कोशिश तो नहीं की है. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस कई बिंदुओं से घटना की जांच में जुटी है.
मृतक महिला के बेटे शिवम ने पुलिस को बताया कि वो बुधवार शाम को सैलून गया था. रात को जब घर लौटा तो देखा कि उसके पिता मक्खन लाल भारतीय और मां सुमन घर के अंदर ही लहूलुहान अवस्था में पड़े हुए हैं. पड़ोसियों की मदद से वो उनको लेकर स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल गया. हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टरों के कहने के बाद शिवम ने पुलिस को जानकारी दी. इसके साथ ही पुलिस की पूछताछ में उसने ही यह बताया कि माता-पिता के बीच अक्सर आपस में विवाद होता था. उसके पिता को मां के ऊपर शक था, जिस वजह से उनके बीच झगड़ा हुआ होगा और उसी में चाकूबाजी में मां की मौत हुई और पिता घायल हुए हैं. शुरुआती जांच में पति-पत्नी के बीच के विवाद की आशंका लग रही है.
अलग-अलग एंगल से पुलिस कर रही घटना की जांच
मृतक महिला के बेटे के बयान के बावजूद पुलिस अभी इस पूरी घटना की कई और बिंदुओं से जांच पड़ताल कर रही है. क्योंकि, मृतक महिला के सिर और पेट में चोट लगी है. जबकि, उसके घायल पति के भी गले और पेट में घाव है. इसको देखते हुए पुलिस अभी बेटे की बताई घटना पर पूरी तरह से यकीन नहीं कर पा रही है. यही वजह है कि पुलिस बयान और मौके के हालात का मिलान करने में भी जुटी हुई है. इतना ही नहीं पुलिस मौके व हालात की अच्छे ढंग से जांच-पड़ताल भी कर रही है.
शुरुआती पड़ताल में पति-पत्नी के बीच का झगड़ा लग रहा है. लेकिन, उसके बावजूद घटना की बारीकी से जांच की जा रही है. डीसीपी यमुना नगर सौरभ दीक्षित का कहना है कि बेटे ने जो बाते बताई उन्हें व अन्य बिंदुओं को ध्यान में रखकर पुलिस पूरी जांच-पड़ताल कर रही है. जल्द ही घटना की पूरी वजह का पता चल जाएगा. अगर इस घटना के पीछे कोई साजिश होगी तो पुलिस उसका भी खुलासा जल्द कर देगी.
यह भी पढ़ें: पति से झगड़ा हुआ तो पत्नी ने पानी में मिलाकर तीन बच्चों को पिलाया जहर, अस्पताल में हुई मौत