प्रयागराज: नगर निकाय चुनाव में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने अपना परचम लहराया है. लगातार तीसरी बार भाजपा के प्रत्याशी ने निकाय चुनाव में जीत हासिल की है. भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी गणेश केसरवानी ने अपने प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय कुमार श्रीवास्तव भारी मतों हराकर बड़ी जीत हासिल की है.
मीडिया से बातचीत करते हुए गणेश केसरवानी ने कहा कि, "मैं जमीनी स्तर का नेता हूं, पार्षद रहा हूं गली-गली में गया हूं. तो जनता की समस्याओं को अच्छी तरह जानता हूं. इसी तरह महापौर के पद पर भी रहकर शहर की हर गली मोहल्ले में जाकर उनकी समस्याओं को खुद देखूंगा और निस्तारण करूंगा. जिले में मोदी-योगी की ट्रिपल इंजन वाली सरकार बनी है. उन्होंने विकास कार्यों को किया है जिस आधार पर आज जनता ने मुझे भारी मतों से विजयी बनाया है. आने वाले कुंभ में शहर का और भी विकास होगा. जिससे देश-विदेश से आने वाले पर्यटक यहां की भव्यता सुंदरता देखकर तारीफ करने से नहीं चूकेंगे. जनता ने हमें विकास के मुद्दे पर जिताया है तो हम जनता की समस्याओं पर खरे उतरेंगे".