ETV Bharat / state

सामूहिक हत्याकांड में बड़ा खुलासा, प्रयागराज में महिलाओं की ​​​​​​​लाशों के साथ रेप करते थे डकैत - crime news of Prayagraj

प्रयागराज में 23 अप्रैल को हुए सामूहिक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया.घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

प्रयागराज के सामूहिक हत्याकांड का हुआ खुलासा.
प्रयागराज के सामूहिक हत्याकांड का हुआ खुलासा.
author img

By

Published : May 4, 2022, 9:57 PM IST

Updated : May 5, 2022, 7:33 AM IST

प्रयागराजः शहर के थरवई थाना क्षेत्र में 23 अप्रैल को हुए सामूहिक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया. प्रयागराज में बुधवार तड़के गिरफ्तार किए गए डकैतों ने बड़ा खुलासा किया. पुलिस की पूछताछ में डकैतों ने बताया कि वे महिलाओं को मारने के बाद उनसे रेप भी करते थे. एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि पिछले दिनों गोहरी और थरवई में हुए सामूहिक हत्याकांड इसी गैंग ने किया था. उन्होंने बताया कि गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 6 डकैत अब भी फरार हैं.

प्रयागराज के सामूहिक हत्याकांड का हुआ खुलासा.

घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. गैंग के तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गिरोह के पास से तीन तमंचे, कई कारतूस, बांका, कुल्हाड़ी, हथौड़ी, पेचकस बरामद हुए हैं. गैंग के चार मददगारों का भी पता लगाया जा रहा है. पुलिस की तरफ से फरार तीन मुख्य आरोपियों पर 50- 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया गया है. इस गिरोह से जुड़े कुल 13 लोगों का पुलिस पता लगा चुकी है. इनमें से सात अपराधी सलाखों के पीछे पहुंचा दिए गए हैं. बचे हुए गैंग के सदस्यों की प्रयागराज से लेकर बिहार तक तलाश की जा रही है. बताया गया कि थरवई थाना क्षेत्र में घर में महज 2100 रुपए मिलने से नाराज बदमाशों ने न केवल घर में आग लगा दी बल्कि परिवार के सदस्यों को भी मौत के घाट उतार दिया. यहीं नहीं महिला के शव से दुष्कर्म भी किया.



एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने बताया कि पकड़े गए सभी बदमाश लूटपाट की नीयत से घटना को अंजाम देते थे.उनका मुख्य मकसद सूनसान इलाके में बने घरों को निशाना बनाकर लूटपाट करना था. रात के अंधेरे में पूरा गैंग घर के पास जाकर छिप जाता था और आधी रात के बाद घर में घुसकर चोरी करता था. इस दौरान अगर कोई भी जाग गया तो उसे तत्काल मार देते थे. ये लोग हत्या को अंजाम देने के लिए घर मे मौजूद वस्तुओं का ही इस्तेमाल करते थे और जरूरत पड़ने पर अपने पास रखे हुए धारदार नुकीले पेंचकस या हथौड़ी का भी इस्तेमाल करते थे. पकड़े गए बदमाशों में ज्यादातर बिहार और प्रयागराज के फाफामऊ इलाके के रहने वाले हैं.

गैंग में टारगेट चुनने का काम ऑटो चलाने वाले बाप-बेटे करते थे.ऑटो चालक की पत्नी और बेटी भी इस गिरोह के साथ जुड़े हैं. ये पक्की सड़क के किनारे के घरों को चुनते थे. पेड़ से ये घर की पहचान करते थे. जिस घर में महिलाएं ज्यादा होतीं थी ये उसी घर को निशाना बनाते थे.

पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने 22 अप्रैल की देर रात में जब घटना को अंजाम दिया तो उसके बाद घर के अंदर से उन्हें मात्र 2100 रुपये मिले थे. कम पैसे मिलने से गुस्साए बदमाशों ने घर के अंदर बेडरूम वाले कमरे के अंदर आग लगा दी थी. इस गिरोह के सदस्यों ने महिलाओं के साथ रेप भी किया था. पुलिस की जांच में ये बात भी सामने आयी है कि इस गिरोह में कोई ऐसा दरिंदा भी है जो महिलाओं की हत्या के बाद उनके शव के साथ रेप करता है. सभी बदमाशों की डीएनए जांच कराई जा रही है. पुलिस पता लगा रही है कि थरवई और फाफामऊ के अलावा इस गैंग ने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.


एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने बताया कि इस गिरोह ने ही थरवई थाना क्षेत्र में एक परिवार की हत्या की घटना को अंजाम दिया था. इसके साथ ही नवंबर 2021 में फाफामऊ थाना क्षेत्र के गोहरी गांव में 4 लोगों की हत्या की थी. गिरोह में 2 महिलाएं भी हैं. गैंग के कुल 13 लोगों की पहचान हो चुकी है. इनमें से सात सदस्य पकड़े जा चुके हैं. गैंग के पनहगारों का पता लगाया जा रहा है. सामूहिक हत्याकांड की इस वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एक लाख रुपए का इनाम शासन की ओर से देने की घोषणा की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराजः शहर के थरवई थाना क्षेत्र में 23 अप्रैल को हुए सामूहिक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया. प्रयागराज में बुधवार तड़के गिरफ्तार किए गए डकैतों ने बड़ा खुलासा किया. पुलिस की पूछताछ में डकैतों ने बताया कि वे महिलाओं को मारने के बाद उनसे रेप भी करते थे. एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि पिछले दिनों गोहरी और थरवई में हुए सामूहिक हत्याकांड इसी गैंग ने किया था. उन्होंने बताया कि गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 6 डकैत अब भी फरार हैं.

प्रयागराज के सामूहिक हत्याकांड का हुआ खुलासा.

घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. गैंग के तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गिरोह के पास से तीन तमंचे, कई कारतूस, बांका, कुल्हाड़ी, हथौड़ी, पेचकस बरामद हुए हैं. गैंग के चार मददगारों का भी पता लगाया जा रहा है. पुलिस की तरफ से फरार तीन मुख्य आरोपियों पर 50- 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया गया है. इस गिरोह से जुड़े कुल 13 लोगों का पुलिस पता लगा चुकी है. इनमें से सात अपराधी सलाखों के पीछे पहुंचा दिए गए हैं. बचे हुए गैंग के सदस्यों की प्रयागराज से लेकर बिहार तक तलाश की जा रही है. बताया गया कि थरवई थाना क्षेत्र में घर में महज 2100 रुपए मिलने से नाराज बदमाशों ने न केवल घर में आग लगा दी बल्कि परिवार के सदस्यों को भी मौत के घाट उतार दिया. यहीं नहीं महिला के शव से दुष्कर्म भी किया.



एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने बताया कि पकड़े गए सभी बदमाश लूटपाट की नीयत से घटना को अंजाम देते थे.उनका मुख्य मकसद सूनसान इलाके में बने घरों को निशाना बनाकर लूटपाट करना था. रात के अंधेरे में पूरा गैंग घर के पास जाकर छिप जाता था और आधी रात के बाद घर में घुसकर चोरी करता था. इस दौरान अगर कोई भी जाग गया तो उसे तत्काल मार देते थे. ये लोग हत्या को अंजाम देने के लिए घर मे मौजूद वस्तुओं का ही इस्तेमाल करते थे और जरूरत पड़ने पर अपने पास रखे हुए धारदार नुकीले पेंचकस या हथौड़ी का भी इस्तेमाल करते थे. पकड़े गए बदमाशों में ज्यादातर बिहार और प्रयागराज के फाफामऊ इलाके के रहने वाले हैं.

गैंग में टारगेट चुनने का काम ऑटो चलाने वाले बाप-बेटे करते थे.ऑटो चालक की पत्नी और बेटी भी इस गिरोह के साथ जुड़े हैं. ये पक्की सड़क के किनारे के घरों को चुनते थे. पेड़ से ये घर की पहचान करते थे. जिस घर में महिलाएं ज्यादा होतीं थी ये उसी घर को निशाना बनाते थे.

पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने 22 अप्रैल की देर रात में जब घटना को अंजाम दिया तो उसके बाद घर के अंदर से उन्हें मात्र 2100 रुपये मिले थे. कम पैसे मिलने से गुस्साए बदमाशों ने घर के अंदर बेडरूम वाले कमरे के अंदर आग लगा दी थी. इस गिरोह के सदस्यों ने महिलाओं के साथ रेप भी किया था. पुलिस की जांच में ये बात भी सामने आयी है कि इस गिरोह में कोई ऐसा दरिंदा भी है जो महिलाओं की हत्या के बाद उनके शव के साथ रेप करता है. सभी बदमाशों की डीएनए जांच कराई जा रही है. पुलिस पता लगा रही है कि थरवई और फाफामऊ के अलावा इस गैंग ने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.


एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने बताया कि इस गिरोह ने ही थरवई थाना क्षेत्र में एक परिवार की हत्या की घटना को अंजाम दिया था. इसके साथ ही नवंबर 2021 में फाफामऊ थाना क्षेत्र के गोहरी गांव में 4 लोगों की हत्या की थी. गिरोह में 2 महिलाएं भी हैं. गैंग के कुल 13 लोगों की पहचान हो चुकी है. इनमें से सात सदस्य पकड़े जा चुके हैं. गैंग के पनहगारों का पता लगाया जा रहा है. सामूहिक हत्याकांड की इस वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एक लाख रुपए का इनाम शासन की ओर से देने की घोषणा की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 5, 2022, 7:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.