प्रयागराज: जिले में मंगलवार को हुई झमाझम बरसात लोगों के लिए मुसीबत बन गई. तेज बरसात का नतीजा यह हुआ कि शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं. सिविल लाइंस जैसे पॉश इलाके की सड़कें भी बरसात के पानी से लबालब भरी हुई हैं. वहीं, इस बरसात ने नगर निगम के नालों की सफाई के दावों की पोल खोल दी है.
संगम नगरी प्रयागराज में एक घंटे की बारिश से शहर में भारी जलजमाव देखने को मिल रहा है. शहर के अधिकतर चौराहों पर भारी जलजमाव से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें होने लगी हैं. मंगलवार दोपहर से हुई बरसात से सड़कों पर पानी भर गया. दोपहिया और चार पहिया वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सिविल लाइंस शहर का पॉश इलाका माना जाता है. लेकिन, इस बरसात से शहर के प्रमुख चौराहे भी जलभराव से अछूते नहीं है. कई इलाकों में पानी भरा होने की वजह से दुकानों के अंदर तक पानी पहुंच गया है.
इसे भी पढ़े-चित्रकूट में हुई सबसे अधिक बारिश, जानें आज कहां बरसेंगे बादल
जलभराव ने स्मार्ट सिटी के तहत शहर को विकसित करने के दावों की भी पोल खोल दी है. नगर निगम ने बरसात से पहले नालों और सीवर को साफ करने का दावा किया गया था. लेकिन, मंगलवार दोपहर में हुई बरसात ने एक तरफ जहां उमस भरी गर्मी से राहत दी तो वहीं सड़कों पर हुए जलभराव से लोगों की मुसीबत बड़ गई.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत