ETV Bharat / state

डीएम ने माघ मेले का लिया जायजा, साधु-संतों से की मुलाकात - magh mela 2021

संगमनगरी प्रयागराज में माघ मेले का आयोजन शुरू हो चुका है. देश के कोने-कोने से साधु-संतों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. वहीं जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने साधु संतों के शिविर पहुंचकर उनसे मुलाकात की, साथ ही संगम क्षेत्र का जायजा भी लिया.

डीएम ने की साधु संतों से मुलाकात
डीएम ने की साधु संतों से मुलाकात
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 1:57 PM IST

प्रयागराज : संगमनगरी में 14 जनवरी मकर संक्रांति के स्नान से माघ मेला का आयोजन शुरू हो चुका है. देश के कोने-कोने से साधु-संतों के आने सा सिलसिला शुरू हो चुका है. वहीं जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने साधु संतों के शिविर पहुंचकर उनसे मुलाकात की, साथ ही संगम क्षेत्र का जायजा भी लिया. संगम घाट पहुंचते ही जिलाधिकारी ने सबसे पहले श्री जगतगुरु शंकराचार्य श्री स्वामी मुनीषाश्रम जी महाराज शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे एंटीजन टेस्ट का निरीक्षण किया. साथ ही वहां उपस्थित कल्पवासियों से उनके आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट भी चेक करते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन करने को कहा.

etv bharat
डीएम ने की साधु संतों से मुलाकात

जिलाधिकारी दंडी वाडा के श्री ब्रह्म आश्रम जी महाराज के दर्शन करते हुए उनके शिविर में रह रहे कुछ कल्पवासियों से बातचीत की तथा उनकी भी कोविड-19 आरटीपीसीआर रिपोर्ट चेक की. जांच के दौरान सभी जगह उपस्थित शत प्रतिशत लोगों के पास 5 दिन के भीतर की आरटी पीसीआर रिपोर्ट पाई गई. बातचीत के दौरान अन्य प्रदेशों से आए कल्पवासियों ने डीएम को बताया कि उन्हें संस्था द्वारा पहले से ही कह दिया गया था कि बिना आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के संस्था में आने की अनुमति नहीं, इसलिए वे सब अपने साथ रिपोर्ट लेकर आए हैं.

जिलाधिकारी मनी रामदास छावनी गए तथा महंत श्री राम गोपाल दास जी के दर्शन कर उनके यहां कोविड-19 की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. महंत जी ने भी आश्वस्त कराया की उनके यहां भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन हो रहा है एवं किसी भी कल्पवासी को बिना आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के आने की अनुमति नहीं है.

प्रयागराज : संगमनगरी में 14 जनवरी मकर संक्रांति के स्नान से माघ मेला का आयोजन शुरू हो चुका है. देश के कोने-कोने से साधु-संतों के आने सा सिलसिला शुरू हो चुका है. वहीं जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने साधु संतों के शिविर पहुंचकर उनसे मुलाकात की, साथ ही संगम क्षेत्र का जायजा भी लिया. संगम घाट पहुंचते ही जिलाधिकारी ने सबसे पहले श्री जगतगुरु शंकराचार्य श्री स्वामी मुनीषाश्रम जी महाराज शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे एंटीजन टेस्ट का निरीक्षण किया. साथ ही वहां उपस्थित कल्पवासियों से उनके आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट भी चेक करते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन करने को कहा.

etv bharat
डीएम ने की साधु संतों से मुलाकात

जिलाधिकारी दंडी वाडा के श्री ब्रह्म आश्रम जी महाराज के दर्शन करते हुए उनके शिविर में रह रहे कुछ कल्पवासियों से बातचीत की तथा उनकी भी कोविड-19 आरटीपीसीआर रिपोर्ट चेक की. जांच के दौरान सभी जगह उपस्थित शत प्रतिशत लोगों के पास 5 दिन के भीतर की आरटी पीसीआर रिपोर्ट पाई गई. बातचीत के दौरान अन्य प्रदेशों से आए कल्पवासियों ने डीएम को बताया कि उन्हें संस्था द्वारा पहले से ही कह दिया गया था कि बिना आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के संस्था में आने की अनुमति नहीं, इसलिए वे सब अपने साथ रिपोर्ट लेकर आए हैं.

जिलाधिकारी मनी रामदास छावनी गए तथा महंत श्री राम गोपाल दास जी के दर्शन कर उनके यहां कोविड-19 की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. महंत जी ने भी आश्वस्त कराया की उनके यहां भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन हो रहा है एवं किसी भी कल्पवासी को बिना आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के आने की अनुमति नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.