प्रयागराजः यूपी में सीएम योगी के दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद से भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को जिले के झूंसी जोन 5 में विकास प्राधिकरण ने बिल्डरों के अवैध प्लॉट पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया. पीडीए के अफसरों ने बताया कि नियमों के विपरीत बनाए जाने की वजह से अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया है.
बता दें, कि पीडीए की टीम ने दो जेसीबी की मदद से 30 बीघे जमीन के प्लॉट पर बनाए गए सैकड़ों बाउंड्री को ध्वस्त किया. ये अवैध प्लॉटिंग झूंसी थाना क्षेत्र के उस्तापुर महमूदाबाद गांव में की गई थी. बिल्डरों ने अवैध प्लॉटिंग के दौरान ग्राम सभा की जमीन को पर भी कब्जा जमाते हुए उसमें भी प्लॉट बना लिए थे. पीडीए ने जहां मानक के विपरीत कार्य करने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है. वहीं अब राजस्व विभाग भी सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप में अपनी तरफ से कार्रवाई करेगा.
पढ़ेंः पार्षद की पेट्रोल टंकी से हटाया गया अवैध अतिक्रमण, अधिकारियों से हुई कहासुनी
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप