ETV Bharat / state

प्रयागराज: अस्पतालों में 15-15 दिन ड्यूटी करेगा मेडिकल स्टाफ - हॉटस्पॉट एरिया

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मण्डलायुक्त और आईजी ने कोरोना संबंधी मंडलीय कमेटी की बैठक हुई. इसमें उन्होंने सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

coronavirus.
मण्डलायुक्त और आईजी ने की बैठक.
author img

By

Published : May 4, 2020, 6:16 AM IST

प्रयागराज: मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार और आईजी केपी सिंह के नेतृत्व में जिले के गांधी सभागार में कोरोना संबंधी मंडलीय कमेटी की बैठक की गई. बैठक को संबोधित करते हुए मंडलायुक्त ने कोरोना को लेकर शासन द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

अस्पताल में 15-15 दिन के हिसाब से ड्यूटी
मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार ने कहा कि, सभी मंडलीय जिलों से प्रशिक्षित डॉक्टरों की अलग-अलग टीमों का गठन करते हुए कोटवा के एल-1 अस्पताल में 15-15 दिन के हिसाब से ड्यूटी लगाई जाए. संसाधनों का समझदारी पूर्वक इस्तेमाल किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रेगनेंसी आदि के मामलों में शासन के निर्देशानुसार निश्चित कार्य योजना बनाकर अमल किया जाए.

coronavirus.
कोरोना के लेकर अधिकारियों की बैठक आयोजित.

पशु आश्रय स्थल में पशुओं को मिले चारा
मंडल स्तर पर संचालित सभी 249 पशु आश्रय स्थलों में पोषित किए जा रहे 24 हजार से अधिक पशुओं के लिए भूसा, पानी, डॉक्टर, दवाइयों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए. साथ ही बंदरों, कुत्तों आदि के खाने का भी प्रबंध किया जाए.

गर्मी बढ़ने की संभावना के चलते सभी जिलों में हैंडपम्प, पेयजल योजना, नहर, तालाब आदि के समुचित प्रबंध किए जाएं और आवश्यकतानुसार टैंकर के माध्यम से भी जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए. मंडलायुक्त ने रिबोरिंग, आंशिक मरम्मत आदि से सम्बन्धित कार्य 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण कराने के निर्देश दिए.

श्रमिकों को जल्द दें दूसरी किस्त
मंडलायुक्त ने कहा कि, कृषि विभाग खरीफ की तैयारियों की कार्य योजना बनाकर बीज वितरण, पानी, बिजली आदि संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्धारित अवधि के भीतर क्रियान्वयन करें. श्रम विभाग शासन की योजना के अनुरूप श्रमिकों को 1000 रुपये की दूसरी किस्त भी अति शीघ्र प्रदान करना सुनिश्चित करें. साथ ही सभी श्रमिकों से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने की अपील भी करें.

आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना आवश्यक
बैठक में मंडलायुक्त ने मंडी में लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि का उचित अनुपालन न होने पर नाराजगी व्यक्त की और बड़ी मंडी पर कार्य अधिक होने के कारण कुछ कार्यों को अन्य स्थानों से संचालित कराए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मंडी में बहुत दूर-दूर से लोग आते हैं. अतः वहां पर सभी के लिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना सुरक्षा के लिहाज से आवश्यक है.

राशन वितरण के समय सभी नियमों का पालन
मंडलायुक्त ने कहा कि, मंडी सचिव और मंडी इंस्पेक्टर पूरा समय मंडी में उपस्थित रहते हुए सभी से उक्त निर्देशों का पालन कराना सुनिश्चित करें. राशन वितरण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि राशन वितरण में कहीं गड़बड़ी न होने पाए. वितरण के समय सभी नियमों का पालन किया जाए. घटतौली या अन्य शिकायत मिलने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं मंडलायुक्त ने गेहूं खरीद की गति धीमी होने पर असंतोष व्यक्त किया और इस कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए.

हॉटस्पॉट एरिया में हो सैनिटाइजेशन
बैठक में सैनिटाइजेशन तथा परिवहन विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की गयी. उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में साफ-सफाई तथा सैनिटाइजेशन समुचित रूप से कराया जाए. पुलिस महानिरीक्षक ने कहां की कोरोना कार्यों में लगे हुए कर्मचारियों को पुलिस विभाग द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा है. यदि कहीं से कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उस पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

आईजी केपी सिंह ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में पुलिस कर्मियों ने अपनी सामान्य जिम्मेदारियों के साथ समाज के प्रति सहयोग का एक अनुपम उदाहरण पेश किया है, जिससे पुलिस विभाग की एक नई छवि उभर कर सामने आई है.

प्रयागराज: मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार और आईजी केपी सिंह के नेतृत्व में जिले के गांधी सभागार में कोरोना संबंधी मंडलीय कमेटी की बैठक की गई. बैठक को संबोधित करते हुए मंडलायुक्त ने कोरोना को लेकर शासन द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

अस्पताल में 15-15 दिन के हिसाब से ड्यूटी
मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार ने कहा कि, सभी मंडलीय जिलों से प्रशिक्षित डॉक्टरों की अलग-अलग टीमों का गठन करते हुए कोटवा के एल-1 अस्पताल में 15-15 दिन के हिसाब से ड्यूटी लगाई जाए. संसाधनों का समझदारी पूर्वक इस्तेमाल किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रेगनेंसी आदि के मामलों में शासन के निर्देशानुसार निश्चित कार्य योजना बनाकर अमल किया जाए.

coronavirus.
कोरोना के लेकर अधिकारियों की बैठक आयोजित.

पशु आश्रय स्थल में पशुओं को मिले चारा
मंडल स्तर पर संचालित सभी 249 पशु आश्रय स्थलों में पोषित किए जा रहे 24 हजार से अधिक पशुओं के लिए भूसा, पानी, डॉक्टर, दवाइयों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए. साथ ही बंदरों, कुत्तों आदि के खाने का भी प्रबंध किया जाए.

गर्मी बढ़ने की संभावना के चलते सभी जिलों में हैंडपम्प, पेयजल योजना, नहर, तालाब आदि के समुचित प्रबंध किए जाएं और आवश्यकतानुसार टैंकर के माध्यम से भी जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए. मंडलायुक्त ने रिबोरिंग, आंशिक मरम्मत आदि से सम्बन्धित कार्य 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण कराने के निर्देश दिए.

श्रमिकों को जल्द दें दूसरी किस्त
मंडलायुक्त ने कहा कि, कृषि विभाग खरीफ की तैयारियों की कार्य योजना बनाकर बीज वितरण, पानी, बिजली आदि संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्धारित अवधि के भीतर क्रियान्वयन करें. श्रम विभाग शासन की योजना के अनुरूप श्रमिकों को 1000 रुपये की दूसरी किस्त भी अति शीघ्र प्रदान करना सुनिश्चित करें. साथ ही सभी श्रमिकों से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने की अपील भी करें.

आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना आवश्यक
बैठक में मंडलायुक्त ने मंडी में लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि का उचित अनुपालन न होने पर नाराजगी व्यक्त की और बड़ी मंडी पर कार्य अधिक होने के कारण कुछ कार्यों को अन्य स्थानों से संचालित कराए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मंडी में बहुत दूर-दूर से लोग आते हैं. अतः वहां पर सभी के लिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना सुरक्षा के लिहाज से आवश्यक है.

राशन वितरण के समय सभी नियमों का पालन
मंडलायुक्त ने कहा कि, मंडी सचिव और मंडी इंस्पेक्टर पूरा समय मंडी में उपस्थित रहते हुए सभी से उक्त निर्देशों का पालन कराना सुनिश्चित करें. राशन वितरण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि राशन वितरण में कहीं गड़बड़ी न होने पाए. वितरण के समय सभी नियमों का पालन किया जाए. घटतौली या अन्य शिकायत मिलने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं मंडलायुक्त ने गेहूं खरीद की गति धीमी होने पर असंतोष व्यक्त किया और इस कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए.

हॉटस्पॉट एरिया में हो सैनिटाइजेशन
बैठक में सैनिटाइजेशन तथा परिवहन विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की गयी. उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में साफ-सफाई तथा सैनिटाइजेशन समुचित रूप से कराया जाए. पुलिस महानिरीक्षक ने कहां की कोरोना कार्यों में लगे हुए कर्मचारियों को पुलिस विभाग द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा है. यदि कहीं से कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उस पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

आईजी केपी सिंह ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में पुलिस कर्मियों ने अपनी सामान्य जिम्मेदारियों के साथ समाज के प्रति सहयोग का एक अनुपम उदाहरण पेश किया है, जिससे पुलिस विभाग की एक नई छवि उभर कर सामने आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.