प्रयागराज: जिले में वैक्सीन सेंटर पर जुट रही भीड़ को कम करने के लिए सीएमओ ने जनता से अपील की है. सीएमओ डॉ. प्रभाकर राय ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों को कोवीशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लगी है, वो सभी लोग दूसरी डोज लगवाने के लिए 12 हफ्ते के बाद सेंटर पर आएं. क्योंकि अब कोवीशील्ड की दूसरी डोज 12 से 16 हफ्ते के बीच लगनी है.
सीएमओ ने की जनता से अपील
प्रयागराज में इन दिनों टीकाकरण के लिए शहरी सेंटर्स पर ज्यादा भीड़ जुट रही है. इनमें बहुत से लोग दूसरी डोज लगवाने वाले होते हैं. सरकार ने दूसरी डोज के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके मुताबिक, कोवीशील्ड की दूसरी डोज अब 12 से 16 हफ्ते के बीच लगाई जानी है. बावजूद इसके 12 हफ्ते से कम समय में दूसरी डोज लगवाने के लिए लोग सेंटर पर पहुंच जा रहे हैं. लोगों को ही रही परेशानी से बचाने के लिए सीएमओ ने जनता के लिए अपील जारी की है.
अपील के अनुसार, कोवीशील्ड की दूसरी डोज 12वें हफ्ते से 16वें हफ्ते के बीच लगाई जानी है. वे सभी लोग जिनके कार्ड पर 12 हफ्ते से कम के अंतराल की डेट दी गई है, वे टीकाकरण की डेट से 12 हफ्ते के बाद से लेकर 16वें हफ्ते के बीच में टीकाकरण केंद्र पर जाकर वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाएं.
इसे भी पढे़ं- कोविड की तीसरी लहर से लड़ने के लिए अभी से यूपी हो तैयार: योगी
12 हफ्ते के बाद ही आये दूसरी डोज लगवाने
सीएमओ प्रभाकर राय ने लोगों से यह भी अपील की है कि जिनके टीकाकरण वाले कार्ड पर पहली से दूसरी डोज के बीच में 12 हफ्ते से कम का समय की डेट दी गई है, वे सभी टीके की दूसरी डोज लगवाने के लिए 12 हफ्ते के बाद ही टीकाकरण केंद्र पर जाएं.