ETV Bharat / state

उत्तर मध्य रेलवे महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो देश के उत्तरी भाग को दक्षिण-पूर्व से जोड़ता है: प्रमोद कुमार - उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन के जोनल महामंत्री

प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन (एनसीआरएमयू) के साथ पीएनएम की दो दिवसीय बैठक गुरुवार को हुई.

etv bharat
उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन के साथ पीएनएम की बैठक
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 12:08 PM IST

प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन (एनसीआरएमयू) के साथ दो दिवसीय स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक गुरुवार को हुई. वार्षिक बैठक में कर्मचारियों के कल्याण, अनुकंपा के आधार पर नियुक्तियों, तबादलों, स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य स्टाफ सुविधाओं से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा हुई.

जानकारी देते जनसम्पर्क अधिकारी शिवम शर्मा
उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर मध्य रेलवे भारतीय रेलवे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो देश के उत्तरी भाग को दक्षिण और पूर्व से जोड़ता है. कोविड के कठिन समय के बावजूद, उत्तर मध्य रेलवे ने पिछले वित्तीय वर्ष के समय उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने वर्ष के समय हासिल किए गए कई सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर भी प्रकाश डाला.

प्रमोद कुमार ने कहा, कि इन उपलब्धियों का श्रेय रेलवे कर्मियों के समर्पण और प्रतिबद्धता को दिया जाता है. इसके लिए उन्होंने सभी मेहनती और ईमानदार रेलवे कर्मचारियों को धन्यवाद किया. उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन ने हमेशा रेलवे प्रशासन का समर्थन किया है और रेलवे के सुचारू संचालन में सकारात्मक भागीदारी रही है. उन्होंने उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन के इस सहयोग की सराहना की.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से 2 बदमाश घायल


बैठक में मेंस यूनियन के जोनल अध्यक्ष शिव गोपाल मिश्र ने कहा कि रेलवे ने कोविड के समय अभूतपूर्व तरीके से कार्य किए गए हैं. करीब 3 हजार रेलकर्मियों की कोविड के समय मृत्यु हुई थी. लेकिन फिर भी रेलकर्मियों के दृढ़ संकल्प से ही रेलवे को उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं. उन्होंने रेलकर्मियों के निवासों के अनुरक्षण और रख रखाव के मुद्दों को भी उठाया. कॉलोनी केयर और अधिकारियों, रेल कर्मियों की संयुक्त संरक्षा बैठकों को दोबारा आरंभ करने की जरूरत बताई.

उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन के जोनल महामंत्री आरडी यादव ने हॉस्पिटल विजिटिंग कमेटी और फूड इंस्पेक्शन कमेटी की आवश्यकता जताई. बैठक में मौजूद यूनियन के अन्य पदाधिकारियों ने रेलवे आवासों में मरम्मत, बिजली, पानी और सीवर की समस्या, रेलवे हास्पिटल में दवाओं की समस्याओं, मुख्यालय भवन को वातानुकूलित बनाने, कार्यालय में कर्मचारियों हेतु माडुलर फर्नीचर उपलब्ध कराया जाना, कर्मचारियों के कल्याण के लिए वेल्फेयर हाउसिंग कमेटी को दोबारा सक्रिय किये जाने जैसे विषयों को उठाया गया. बैठक में तीनों मंडलों से आए यूनियन के अन्य प्रतिनिधि और सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष उपस्थित थे. बैठक में बहुत ही सौहार्दपूर्ण तरीके से सभी मुद्दों पर चर्चा हुई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन (एनसीआरएमयू) के साथ दो दिवसीय स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक गुरुवार को हुई. वार्षिक बैठक में कर्मचारियों के कल्याण, अनुकंपा के आधार पर नियुक्तियों, तबादलों, स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य स्टाफ सुविधाओं से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा हुई.

जानकारी देते जनसम्पर्क अधिकारी शिवम शर्मा
उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर मध्य रेलवे भारतीय रेलवे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो देश के उत्तरी भाग को दक्षिण और पूर्व से जोड़ता है. कोविड के कठिन समय के बावजूद, उत्तर मध्य रेलवे ने पिछले वित्तीय वर्ष के समय उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने वर्ष के समय हासिल किए गए कई सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर भी प्रकाश डाला.

प्रमोद कुमार ने कहा, कि इन उपलब्धियों का श्रेय रेलवे कर्मियों के समर्पण और प्रतिबद्धता को दिया जाता है. इसके लिए उन्होंने सभी मेहनती और ईमानदार रेलवे कर्मचारियों को धन्यवाद किया. उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन ने हमेशा रेलवे प्रशासन का समर्थन किया है और रेलवे के सुचारू संचालन में सकारात्मक भागीदारी रही है. उन्होंने उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन के इस सहयोग की सराहना की.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से 2 बदमाश घायल


बैठक में मेंस यूनियन के जोनल अध्यक्ष शिव गोपाल मिश्र ने कहा कि रेलवे ने कोविड के समय अभूतपूर्व तरीके से कार्य किए गए हैं. करीब 3 हजार रेलकर्मियों की कोविड के समय मृत्यु हुई थी. लेकिन फिर भी रेलकर्मियों के दृढ़ संकल्प से ही रेलवे को उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं. उन्होंने रेलकर्मियों के निवासों के अनुरक्षण और रख रखाव के मुद्दों को भी उठाया. कॉलोनी केयर और अधिकारियों, रेल कर्मियों की संयुक्त संरक्षा बैठकों को दोबारा आरंभ करने की जरूरत बताई.

उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन के जोनल महामंत्री आरडी यादव ने हॉस्पिटल विजिटिंग कमेटी और फूड इंस्पेक्शन कमेटी की आवश्यकता जताई. बैठक में मौजूद यूनियन के अन्य पदाधिकारियों ने रेलवे आवासों में मरम्मत, बिजली, पानी और सीवर की समस्या, रेलवे हास्पिटल में दवाओं की समस्याओं, मुख्यालय भवन को वातानुकूलित बनाने, कार्यालय में कर्मचारियों हेतु माडुलर फर्नीचर उपलब्ध कराया जाना, कर्मचारियों के कल्याण के लिए वेल्फेयर हाउसिंग कमेटी को दोबारा सक्रिय किये जाने जैसे विषयों को उठाया गया. बैठक में तीनों मंडलों से आए यूनियन के अन्य प्रतिनिधि और सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष उपस्थित थे. बैठक में बहुत ही सौहार्दपूर्ण तरीके से सभी मुद्दों पर चर्चा हुई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.