प्रयागराज: एक निजी कार्यक्रम में आए महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सपा विधायक अबू आसिम आजमी (Abu Asim Azmi) ने जनसंख्या नीति (Population Policy) पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था सहित हर मोर्चे पर फेल होती दिखाई दे रही है, इसलिए उत्तर प्रदेश में संविधान नाम की कोई चीज नहीं रह गई है.
सपा नेता अबू आसिम आजमी ने कहा है कि उनकी पार्टी सभी जातियों और वर्गों के लिए काम करती है. इसलिए उनकी पार्टी सभी लोगों के बीच जा रही है. यूपी में 350 सीटों से समाजवादी पार्टी का जीत का दावा कर रहे विधायक अबू आसिम आजमी ने कहा यूपी में संविधान नाम की कोई चीज नहीं रह गई है, क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे ठोकने की बात करते हैं.
उन्होंने कहा कि अगर संविधान को नहीं मानना है तो अदालतें बंद कर दें. वहां पर स्कूल कॉलेज खोल देने चाहिए और वकीलों को भी दूसरे व्यवसाय के लिए सरकार को कह देना चाहिए. योगी सरकार द्वारा बाहुबली और माफिया के ऊपर कार्रवाई पर कहा कि योगी माफिया पर कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन वे खुद अपने लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. सभा विधायक ने कहा कि समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव में छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ेगी.
सपा सांसद आजम खां के मामले में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जानबूझकर उनकी जमानत नहीं होने दे रही है, लेकिन आजम खां जल्द ही जेल से रिहा होंगे और समाजवादी पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार भी करेंगे. अबू आसिम आजमी ने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बोलते हुए कहा कि योगी खुद सात भाई बहने हैं. ऐसे में जनसंख्या नियंत्रण की बात कैसे कह सकते हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश में खाद्यान्न की कमी जरूर थी, लेकिन आज देश के पास इतना खाद्यान्न का भंडार है और काफी खाद्यान्न नष्ट हो रहा है उसके मैनेजमेंट की कोई व्यवस्था नहीं है.
पढ़ें: पीस पार्टी ने कहा, AIMIM मुस्लिमों की भाजपा
सपा विधायक अबू आसिम आजमी ने कहा कि बच्चे ईश्वर-अल्लाह की देन हैं और सरकार को जनसंख्या नियंत्रण से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य, रोजगार और खाद्यान्न की चिंता करनी चाहिए. चीन और जापान का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां पर जनसंख्या नियंत्रण कानून पॉलिसी लागू की गई थी, लेकिन क्या हासिल हुआ. युवाओं की तादाद घट गई. आज जापान जल्द शादी कर बच्चे पैदा करने की बात कह रहा है. वहीं चीन भी एक बच्चे के बजाय 3 बच्चे पैदा करने की बात कह रहा है. सपा नेता ने कहा कि उनकी पार्टी हर वर्ग-जाति के लिए काम करती है, इसलिए उनकी पार्टी सभी लोगों के बीच जा रही है.