प्रयागराज: जिले में शुक्रवार को एक तरफ जहां भाजपा की जन विश्वास यात्रा के जरिए भाजपा नेता जनता के बीच विश्वास बनाए रखने के लिए यात्रा निकालेंगे. वहीं बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा मंडलीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे. भाजपा की जन विश्वास यात्रा यमुनापार से होते हुए शहर की तीन विधानसभा से गुजरते हुए गंगापार क्षेत्र में जाएंगी. शुक्रवार को जहां भाजपा बसपा के कार्यक्रम हैं. वहीं शनिवार को रेल मंत्री का भी शहर आने का कार्यक्रम है. इसके साथ ही 26 दिसम्बर को एक बार फिर शहर में सीएम योगी आदित्यनाथ आने वाले हैं.
संगम नगरी में बढ़ गई सियासी गर्मी
संगम नगरी प्रयागराज में इन दिनों सियासी घमासान शुरू हो चुका है. सपा भाजपा के साथ ही बसपा और कांग्रेस भी लगातार रस्साकशी कर जनता का विश्वास हासिल करने में जुट गई है. इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री जहां 21 दिसम्बर को प्रयागराज से प्रदेश भर की महिलाओं को साधने पहुंचे थे.
दस दिन में तीसरी बार आएंगे सीएम योगी
संगम नगरी प्रयागराज में दस दिन के भीतर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तीसरी बार आने वाले हैं. 18 दिसम्बर को जहां सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियों को देखने के साथ माघ मेले की तैयारी की समीक्षा बैठक करने आये थे. वहीं 21 दिसम्बर को पीएम की जनसभा के दिन भी कई घण्टे के लिए सीएम प्रयागराज में थे. अब 26 दिसम्बर को सीएम योगी माफियाओं के कब्जे से मुक्त करवाई गई जमीन पर गरीबों के लिए बनने वाले आशियाने का शिलान्यास करेंगे. वहीं लूकरगंज इलाके में एक जनसभा को भी सीएम योगी संबोधित करेंगे. बीजेपी की बढ़ती हुई हलचल को देखकर संगम नगरी में दूसरी पार्टियां भी अपने कार्यक्रम आयोजित करने में जुट गई हैं.
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव करेंगे मंडलीय सम्मेलन को संबोधित
2022 के चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सत्ताधारी दल भाजपा के साथ ही सभी विपक्षी पार्टियां भी अपने स्तर से तैयारी में जुट चुकी हैं. 2017 के चुनाव में चंद सीटों पर हासिल करने वाली बसपा भी अब तेज गति से अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुट गयी है. बसपा में बहन जी के बाद मुख्य भूमिका निभाने वाले रणनीतिकार पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा शुक्रवार को प्रयागराज में आयोजित मंडलीय सम्मेलन में हुंकार भरेंगे.
इसे भी पढ़ें-अखिलेश से खटास के बाद भाजपा के नजदीक आ रहे राजा भैया
आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए कार्यकार्ताओं को किस तरह से जनता के बीच जाना है. उसकी जानकारी देंगे. यही नहीं बसपा के राष्ट्रीय महासचिव पार्टी के नेताओं को यह बताएंगे कि किस तरह से उन्हें जनता के बीच जाकर वर्तमान सरकार की नाकामियों को उजागर करके बताना है. किस तरह से जनता को याद दिलाना है कि जब बसपा की सरकार थी तो जनता के लिए किस तरह से काम करती थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप