प्रयागराज: चर्चा में रहे बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार को थाना कैंट द्वारा जानकारी के मुताबिक अभियुक्त अतीक अहमद की अचल संपत्ति अपराध जगत में आने के बाद बनाई गई है. बुधवार को अतीक की 7 अचल संपत्ति को पुलिस प्रशासन द्वारा सील करने की कार्रवाई की गई है.
प्रयागराज पुलिस प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी को एक पत्र जारी किया गया था. इसमें पूर्व सांसद अतीक अहमद की 7 संपत्ति का जिक्र किया गया था, जो कि 4 खुल्दाबाद थाना क्षेत्र, 2 धूमनगंज और एक सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में अर्जित की गई है. ये संपत्ति अतीक अहमद द्वारा अपराध जगत में आने के बाद बनाई गई है. अतीक ने अपने गैंग के साथ आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हुए समाज में भय और आतंक पैदा कर इन संपत्तियों को कब्जा किया था.
जिला मजिस्ट्रेट भानुचन्द्र गोस्वामी ने गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलापों के निवारण के अधिनियम 14(1) के तहत इन 7 अचल संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया, जिसको सम्बन्धित सीओ सहित सम्बन्धित थाने की पुलिस ने सील करने की कार्रवाई की. सभी दुकानदारों को दुकान खाली करने का थोड़ा समय दिया गया. दुकानों पर बकायदे नोटिस चस्पा की गई कि किस कार्रवाई के अंतर्गत दुकानें सील की जा रही हैं.
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा थाना धूमनगंज में दर्ज हुआ था, जिसकी विवेचना थाना कैंट में की जा रही थी. प्रथम दृष्ट्या पता चला था कि इन 7 जगहों पर अर्जित की गई संपत्ति अपराध जगत से अवैध तरीके से ली गई है. जिलाधिकारी ने इन 7 संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया था. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट दे दी गई है. अतीक की 13 और संपत्तियों पर जांच चल रही है, जिनकी रिपोर्ट आते ही सील की कार्रवाई की जाएगी.