ETV Bharat / state

प्रयागराज: ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्री सील - फैक्ट्री सीज

प्रयागराज पुलिस ने ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्री को सील करके संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. ब्रांडेड कंपनियों के सामानों में गुणवत्ता की कमी की शिकायत पर जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है.

etv bharat
पुलिस ने नकली उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्री संचालक को किया गिरफ्तार.
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 11:37 AM IST

प्रयागराज: जनपद की झूसी पुलिस ने ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली उत्पाद बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने यहां से ब्रांडेड कंपनियों के डुप्लीकेट उत्पाद बरामद करते हुए संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. यह लोग कई वर्षों से लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे थे. जिसमें घरेलू जरूरत के सामान शामिल थे.

प्रयागराज में कई दिनों से बाजारों में ब्रांडेड कंपनियों के सामानों में गुणवत्ता की कमी की शिकायत आ रही थी. इसे लेकर कंपनियों के डीलरों के माध्यम से शिकायत कंपनी के अधिकारियों तक पहुंची. जब दुकानों पर इन सामानों के नमूने देखे गए तो उन्हें वास्तविकता का पता चला. कई सामान पर ब्रांडेड कंपनियों के नकली रैपर लगे थे. जिसके बाद कंपनियों के अधिकारी ने पुलिस से इसकी शिकायत की.

एसपी गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि मुखबिर से जानकारी के बाद बुढ़वा बाबा कटका मोहल्ले में एक मकान पर छापेमारी की गई. यहां ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर अवैध रूप से सामान बनाने वाली एक बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. फैक्ट्री में नकली चाय, तेल और पैकिंग के अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है. नकली सामान के इस कारोबार करने वाले अशोक को गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी में खुला तेल, खाली सीसी, बोतल के ढक्कन, रैपर बरामद किए गए हैं.

कोरोना महामारी के बाद जहां घरेलू सामानों की बिक्री बढ़ी तो इसका फायदा अवैध रूप से चल रही फैक्ट्रियों को मिला. जो लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर इसमें संलिप्त अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

प्रयागराज: जनपद की झूसी पुलिस ने ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली उत्पाद बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने यहां से ब्रांडेड कंपनियों के डुप्लीकेट उत्पाद बरामद करते हुए संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. यह लोग कई वर्षों से लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे थे. जिसमें घरेलू जरूरत के सामान शामिल थे.

प्रयागराज में कई दिनों से बाजारों में ब्रांडेड कंपनियों के सामानों में गुणवत्ता की कमी की शिकायत आ रही थी. इसे लेकर कंपनियों के डीलरों के माध्यम से शिकायत कंपनी के अधिकारियों तक पहुंची. जब दुकानों पर इन सामानों के नमूने देखे गए तो उन्हें वास्तविकता का पता चला. कई सामान पर ब्रांडेड कंपनियों के नकली रैपर लगे थे. जिसके बाद कंपनियों के अधिकारी ने पुलिस से इसकी शिकायत की.

एसपी गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि मुखबिर से जानकारी के बाद बुढ़वा बाबा कटका मोहल्ले में एक मकान पर छापेमारी की गई. यहां ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर अवैध रूप से सामान बनाने वाली एक बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. फैक्ट्री में नकली चाय, तेल और पैकिंग के अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है. नकली सामान के इस कारोबार करने वाले अशोक को गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी में खुला तेल, खाली सीसी, बोतल के ढक्कन, रैपर बरामद किए गए हैं.

कोरोना महामारी के बाद जहां घरेलू सामानों की बिक्री बढ़ी तो इसका फायदा अवैध रूप से चल रही फैक्ट्रियों को मिला. जो लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर इसमें संलिप्त अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.