प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद की प्रॉपर्टी सीज करने के लिए सिविल लाइन पुलिस फोर्स पहुंची है. अतीक अहमद के मार्केट को खाली कराने के लिए दुकानदारों को निर्देश दिया गया है. माफिया अतीक अहमद की बिल्डिंग खाली कराने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.
दो मकानों में चल रही है कार्रवाई
बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की कई प्रॉपर्टी को अवैध करार करते हुए जिला प्रशासन कार्रवाई में जुटी है. इसी क्रम में राजरूपपुर वाले मकान और सिविल लाइन्स की बिल्डिंग सीज करने के लिए पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.