ETV Bharat / state

अतीक अहमद के छोटे बेटे के साथ आरोपी बने गुर्गों के घर नोटिस चस्पा, सरेंडर न करने पर कार्रवाई - demanding extortion in prayagraj

प्रयागराज में पुलिस ने रंगदारी मांगने के मामले में तीनों आरोपियों के घर डुगडुगी बजवाकर कुर्की की नोटिस चस्पा कर दी है. एक महीने में सरेंडर न करने पर पुलिस कुर्की की कार्रवाई करेगी.

etv bharat
अतीक अहमद
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 5:30 PM IST

प्रयागराजः अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद के खिलाफ 31 दिसंबर को करेली थाने में 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज हुआ था. उस पर रंगदारी मांगने के साथ ही डराने धमकाने और मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है. इस केस में अतीक अहमद के बेटे अली समेत 9 नामजद और 6 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें से अली ने सितंबर में कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.

वहीं, पांच आरोपियों को पुलिस पकड़ चुकी थी, लेकिन तीन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. उनके ऊपर इनाम घोषित होने के बावजूद वे पुलिस की पकड़ में नहीं आए और न ही उन्होंने सरेंडर किया. करेली पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपियों के घर डुगडुगी बजवाकर कुर्की की नोटिस चस्पा कर दी है. एक महीने में सरेंडर न करने पर पुलिस कुर्की की कार्रवाई करेगी.

प्रयागराज पुलिस ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के तीन गुर्गों के घर के बाहर डुगडुगी बजवाकर नोटिस लगायी है. इन तीनों गुर्गों के ऊपर अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद के साथ 9 महीने पहले मुकदमा दर्ज करवाया गया था. इन सभी के खिलाफ मारपीट करने धमकाने और 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के केस लिखा गया था. इसी केस में नामजद अतीक अहमद के छोटे बेटे अली सिंतबर महीने में जनपद न्यायालय में सरेंडर कर दिया था, जबकि उसके साथ आरोपी बनाए गए तीन आरोपी तालिब, असाद और आरिफ उर्फ कछौली फरार चल रहे हैं. इन तीनों के ऊपर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी पुलिस घोषित कर चुकी है. इसके बावजूद तीनों 9 महीने से पुलिस को चकमा देते हुए फरार चल रहे हैं.

प्रयागराज में रहने वाले जीशान प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. दिसम्बर 2021 में उसने अतीक अहमद के छोटे बेटे अली समेत उसके 9 साथियों पर नामजद और 6 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. इसमें जीशान ने अपने ऊपर हमला करने और डराने धमकाने के साथ ही पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में केस दर्ज करवाया था. शिकायत में उसने यह भी आरोप लगाया था कि अली जेल में बंद अपने पिता अतीक अहमद से फोन पर बात करवाने के लिए भी धमकी दे रहा था. फोन पर बात न करने के बाद 5 करोड़ रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था.

इसके बाद अतीक अहमद के बेटे समेत सभी फरार हो गए थे. बाद में करेली पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अतीक के बेटे को पुलिस नहीं पकड़ सकी थी. इसके बाद उसने सितंबर महीने में जनपद न्यायालय प्रयागराज में सरेंडर कर दिया, लेकिन अतीक गिरोह से जुड़े तीन आरोपी फरार हैं. जबकि तीनों के ऊपर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है, लेकिन इसके बावजूद वो पुलिस की पकड़ में नहीं आये न ही उन आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया. इसके बाद करेली पुलिस ने अब उन तीनों के घर के बाहर कुर्की नोटिस चस्पा की है. तीनों ने एक महीने सरेंडर नहीं किया तो एक महीने के बाद पुलिस उनके घरों को कुर्क करने की कार्रवाई करेगी.

पढ़ेंः प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद और उसके बेटे सहित दस पर केस दर्ज

प्रयागराजः अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद के खिलाफ 31 दिसंबर को करेली थाने में 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज हुआ था. उस पर रंगदारी मांगने के साथ ही डराने धमकाने और मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है. इस केस में अतीक अहमद के बेटे अली समेत 9 नामजद और 6 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें से अली ने सितंबर में कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.

वहीं, पांच आरोपियों को पुलिस पकड़ चुकी थी, लेकिन तीन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. उनके ऊपर इनाम घोषित होने के बावजूद वे पुलिस की पकड़ में नहीं आए और न ही उन्होंने सरेंडर किया. करेली पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपियों के घर डुगडुगी बजवाकर कुर्की की नोटिस चस्पा कर दी है. एक महीने में सरेंडर न करने पर पुलिस कुर्की की कार्रवाई करेगी.

प्रयागराज पुलिस ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के तीन गुर्गों के घर के बाहर डुगडुगी बजवाकर नोटिस लगायी है. इन तीनों गुर्गों के ऊपर अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद के साथ 9 महीने पहले मुकदमा दर्ज करवाया गया था. इन सभी के खिलाफ मारपीट करने धमकाने और 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के केस लिखा गया था. इसी केस में नामजद अतीक अहमद के छोटे बेटे अली सिंतबर महीने में जनपद न्यायालय में सरेंडर कर दिया था, जबकि उसके साथ आरोपी बनाए गए तीन आरोपी तालिब, असाद और आरिफ उर्फ कछौली फरार चल रहे हैं. इन तीनों के ऊपर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी पुलिस घोषित कर चुकी है. इसके बावजूद तीनों 9 महीने से पुलिस को चकमा देते हुए फरार चल रहे हैं.

प्रयागराज में रहने वाले जीशान प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. दिसम्बर 2021 में उसने अतीक अहमद के छोटे बेटे अली समेत उसके 9 साथियों पर नामजद और 6 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. इसमें जीशान ने अपने ऊपर हमला करने और डराने धमकाने के साथ ही पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में केस दर्ज करवाया था. शिकायत में उसने यह भी आरोप लगाया था कि अली जेल में बंद अपने पिता अतीक अहमद से फोन पर बात करवाने के लिए भी धमकी दे रहा था. फोन पर बात न करने के बाद 5 करोड़ रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था.

इसके बाद अतीक अहमद के बेटे समेत सभी फरार हो गए थे. बाद में करेली पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अतीक के बेटे को पुलिस नहीं पकड़ सकी थी. इसके बाद उसने सितंबर महीने में जनपद न्यायालय प्रयागराज में सरेंडर कर दिया, लेकिन अतीक गिरोह से जुड़े तीन आरोपी फरार हैं. जबकि तीनों के ऊपर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है, लेकिन इसके बावजूद वो पुलिस की पकड़ में नहीं आये न ही उन आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया. इसके बाद करेली पुलिस ने अब उन तीनों के घर के बाहर कुर्की नोटिस चस्पा की है. तीनों ने एक महीने सरेंडर नहीं किया तो एक महीने के बाद पुलिस उनके घरों को कुर्क करने की कार्रवाई करेगी.

पढ़ेंः प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद और उसके बेटे सहित दस पर केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.