प्रयागराज: जनपद के सिविल लाइन सुभाष चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर अध्यक्ष नफीस अनवर के नेतृत्व में हाथों में बैनर लिए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में तीखी झड़प हुई. इसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया.
कांग्रेस कार्यकर्त्ता प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधानमंडल की नेता आराधना मिश्रा की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. कांग्रेसियों का कहना है कि जब तक पार्टी के दो बड़े नेताओं को रिहा नहीं किया जाता, तब तक ऐसे ही पूरे प्रदेश भर में आंदोलन जारी रहेगा.
अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस ने कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय के गेट पर गिरफ्तार किया है. कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे.
जेल में करेंगे आमरण अनशन
कांग्रेस शहर अध्यक्ष नफीस अनवर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी सरकार के खिलाफ आवाज प्रदेश के हित में उठाई जाती है तो कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाता है. हम ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर हमें जेल भेजा जाता है तो हम जेल में ही आमरण अनशन करेंगे. सरकार हर मामले में विफल रही है चाहे वह पेट्रोल डीजल का मुद्दा रहा हो, चाहे फीस वृद्धि का मुद्दा रहा हो.