प्रयागराज: जिले की पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. दिवाली के दूसरे दिन अलग-अलग थानों कि पुलिस ने 20 से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया है. कीडगंज पुलिस ने 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. वहीं कौंधियारा पुलिस ने 9 अरोपियों को पकड़ा है और घूरपुर पुलिस ने भी कुछ जुआरियों को गिरफ्तार किया है.
मुखबिर ने दी थी सूचना
कीडगंज पूरा बल्ली मोहल्ले में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने टीम गठित करके क्षेत्र को चारों तरफ से घेर कर दबिश दी. पुलिस को मौके पर जुआ खेलते हुए 12 से ज्यादा युवक मिले. पुलिस को देखकर सभी भागने लगे. पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए युवकों को पकड़ लिया. इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर कुछ युवक मौके से फरार भी हो गए. पुलिस मौके से 10 युवकों को गिरफ्तार करके थाने ले आई.
कई दिनों से मिल रही थी शिकायत
कीडगंज इंस्पेक्टर रोशन लाल ने बताया कि काफी दिनों से कीडगंज के पूरा बल्दी मोहल्ले में जुआ होने की सूचना मिल रही थी. इसके बाद आज सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुछ लोग मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. आरोपियों के पास से 35550 नकद, कुछ डायरी, कई मोबाइल बरामद हुए हैं. सभी आरोपियों पर जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
जुआ अधिनियम में दर्ज हुआ मुकदमा
वहीं कौंधियारा क्षेत्र के ही जारी बाजार मे जुआ खेलने की सूचना मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जुआ खेल रहे 9 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. जुआ खेल रहे फड़ से 69520 रुपये और तास के पत्ते बरामद हुए. पकड़े गए लोगों के पास जामा तलाशी करने पर 4690 रुपये बरामद हुये. पकड़े गए सभी लोगों के विरुद्ध कौंधियारा थाना प्रभारी के निर्देश पर मुकदमा अपराध संख्या 410/020 धारा 13 जुआ अधिनियम एक्ट व 188 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया.
घूरपुर में बरामद हुआ 1 लाख 80 हजार
इसी क्रम मे घूरपुर पुलिस ने भी कई जुआरियों को गिरफ्तार करते हुये उनके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया. घूरपुर में पकड़े गए जुआरियों के पास से एक लाख रुपये नकद बरामद हुआ. वहीं जामा तलाशी पर 80 हजार रुपये बरामद हुआ. साथ ही फड़ से तास के पत्ते भी बरामद हुए.