प्रयागराज : संगम नगरी में 5 दिसंबर को पीएम मोदी का दौरा संभावित था, फिलहाल पीएम का दौरा टल गया है. प्रयागराज जिले में 5 दिसंबर को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पीएम मोदी के आने का प्लान था. पीएम मोदी का दौरा टलने के बाद प्रयागराज में सामूहिक विवाह कार्यक्रम 11 दिसंबर को होगा. इसमें एक साथ 1,500 जोड़े शादी के बंधन में बंधेंगे. शादियों के इस महाकुंभ में नव विवाहित जोड़ो को आशीर्वाद देने के लिए सीएम योगी शामिल होगें.
बीजेपी के प्रयागराज महानगर अध्यक्ष गणेश केशरवानी ने बताया कि पीएम मोदी के प्रयागराज आने का कार्यक्रम टल चुका है. लेकिन प्रयागराज में होने वाले सामूहिक विवाह योजना में सीएम योगी शामिल हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि सीएम का कार्यक्रम पक्का न होने की वजह से अभी तक मुख्य अतिथि का चयन नहीं हो सका है. जल्द ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को लेकर भी फैंसला हो जाएगा.
बता दें कि प्रयागराज के परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित होगा. कार्यक्रम में प्रयागराज के साथ ही मंडल के अन्य जिलों से भी शादी के लिए जोड़े पहुचेंगे. इस कार्यक्रम के जरिए सरकार गरीब कन्याओं का विवाह करवाएगी. संगम के नजदीक बने परेड मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयरियां शुरू कर दी गईं हैं. एक साथ 1,500 जोड़ो का विवाह कराने के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी की जा रही है.