प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने प्रयागराज जाएंगे. कार्यक्रम संगम परेड ग्राउंड पर होगा. इसमें दो लाख से अधिक महिलाएं शामिल होंगी. प्रदेश भर से आने वाली महिलाओं को पीएम मोदी सम्मानित करेंगे. पीएम लगभग 16 लाख महिलाओं को लाभान्वित करने वाले स्वयं सहायता समूहों को 1000 करोड़ रुपये हस्तांतरित करेंगे. पीएम मोदी 200 से अधिक पूरक पोषण निर्माण इकाइयों की आधारशिला भी रखेंगे.
पीएम के कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पीएम की जनसभा स्थल से लेकर एयरपोर्ट और संगम तक सुरक्षा की जबरदस्त व्यवस्था की गयी है. इस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पीएम का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम के दौरान परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा.
त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में महफूज रहेगा पीएम का मंच
पीएम मोदी प्रयागराज के परेड ग्राउंड में बनाए गए मंच से स्वयं सहायता समूहों की महिला लाभार्थियों को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर मंच के आस-पास सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था की गयी है, जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा. मंंच के सबसे नजदीक सुरक्षा की जिम्मेदारी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) संभालेगी. इसके बाद मंच के सामने की सुरक्षा की जिम्मेदारी सुरक्षा एजेंसियों व एनएसजी और एटीएस के कमांडो संभालेंगे.
सुरक्षा की तीसरी लेयर की जिम्मेदारी आरएएफ(RAF), सीआरपीएफ(CRPF) के साथ अर्ध सैनिक बल के जवानों की होगी. मंच के अलावा पब्लिक की सुरक्षा के और नियंत्रण के लिए पीएसी व पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा.
जनसभा स्थल के पास स्नाइपर रहेंगे तैनात
पीएम की जनसभा के आस-पास स्नाइपर कमांडो को तैनात किया जाएगा. यमुना और गंगा पुल पर उसके आस-पास के इलाकों में सुरक्षा कर्मियों के साथ ही स्नाइपर्स की ड्यूटी लगाई गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
महिला अफसर निभाएंगी अहम जिम्मेदारी
परेड मैदान में होने वाली पीएम मोदी की इस जनसभा को सफल बनाने में पुलिस और प्रशासन की महिला अधिकारी और कर्मचारियों की अहम जिम्मेदारी होगी. एक तरफ जहां महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी सुरक्षा के लिए लगाई गई है.
वहीं महिलाओं के सुरक्षित आवागमन के लिए अलग-अलग विभाग की महिला कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. जनसभा स्थल को कई सेक्टर में बांटा गया है. पंडाल के हर सेक्टर में सुरक्षा के लिए महिला कर्मियों की तैनाती रहेगी.
दिन में 1:00 बजे पहुचेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे तक संगम नगरी पहुंच जाएंगे. पीएम मोदी एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से जाएंगे. कार्यक्रम स्थल के पास ही हेलीपैड बनाया गया है. इसके अलावा 2 अलग-अलग मैदानों में 5 हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए हेलीपैड बनवाया गया है.
इस हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर के उतरने का भी सफल रिहर्सल किया जा चुका है. जिन दो मैदानों में पीएम का हेलीकॉप्टर उतरेगा उसके चारों तरफ सुरक्षा घेरा बना दिया गया है. जिस हेलीपैड पर पीएम का हेलीकॉप्टर उतरेगा, वहां एक दिन पहले से ही लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगाई गई है.
बीस हजार सुरक्षाकर्मी संभालेंगे पीएम मोदी के सभा की जिम्मेदारी
प्रयागराज ने होने वाली पीएम मोदी की जनसभा की तैयारियां पूरी हो चुकीं हैं. सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कई मंडलों की फोर्स कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुकी है. बमरौली एयरपोर्ट से लेकर परेड मैदान और संगम तट तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पीएम मोदी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए परेड मैदान तक पहुंचेंगे. इसके बावजूद एहतियात के तौर पर सड़क मार्ग से भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गिए हैं.
जनसभा को सकुशल संपन्न कराने के लिए दर्जन भर से ज्यादा आईपीएस अधिकारियों की तैनाती की गई है. हर बिंदु से सुरक्षा की बारीकिओं को परखा गया है. कार्यक्रम में 30 एएसपी, 70 डीएसपी, 140 इंस्पेक्टर और करीब 500 सब इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं.
इसके साथ ही 15 कंपनी सीआरपीएफ, आरएएफ और पीएसी के जवान मुस्तैद रहेंगे. इसके अलावा 3 हजार से अधिक महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. जबकि तकरीबन 12 हजार सिपाही दीवान और होमगार्ड सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं.
इसे पढ़ें- पीएम मोदी 21 दिसंबर को आएंगे प्रयागराज, सीएम योगी आज लेंगे तैयारियों का जायजा