प्रयागराज: जिले में हॉकी का एस्ट्रोटर्फ मैदान बनाया जा रहा है. इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी हॉकी प्लेयर्स के लिए एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड का निर्माण शुरू हुआ है. अब खिलाड़ी उम्मीद कर रहे है कि अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैदान में प्रैक्टिस करने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही जिले में बड़े स्तर के और इंटरनेशनल मैच भी हो सकेंगे.
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के साइंस फैकल्टी में हॉकी का अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड (Players will play hockey on Astroturf in Prayagraj) बनाया जा रहा है. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत के साढ़े सात करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से ग्राउंड बनेगा. मैदान के निर्माण के साथ ही उसके चारों तरफ लोहे की जाली लगाने का काम चल रहा है. इस मैदान की लंबाई जहां 91.44 मीटर है. वहीं, चौड़ाई 55 मीटर है. जबकि गोल पोस्ट की चौड़ाई 3.66 और 2.14 मीटर ऊंचाई रहेगी. ये ग्राउंड 2023 में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के अगस्त में होने वाले जन्मदिन से पहले पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा.
खिलाड़ियों को इस मैदान का बेसब्री से इंतजार है. हॉकी के महिला और पुरुष दोनों ही वर्ग के खिलाड़ी अभी तक सामान्य मैदान में ही प्रैक्टिस करते थे. जबकि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ज्यादातर मैच एस्ट्रोटर्फ मैदान पर ही खेले जाते हैं. ऐसे में उन मैचों में एस्ट्रोटर्फ मैदान में प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों का प्रदर्शन सामान्य मैदान में प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों से बेहतर होता है.
पढ़ें- राकेश टिकैत बोले, किसानों की जमीन हड़प रही सरकारें
हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जन्म स्थली प्रयागराज है. यहां हॉकी शुरू से हॉकी खेली जाती है. भारतीय हॉकी टीम में प्रयागराज (Hockey promotion in Prayagraj) का लाल दानिश मुज्तबा टीम का अहम हिस्सा रह चुका है. दानिश ने मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान से हॉकी की बारीकी सीखी और वो इंडियन हॉकी टीम (Indian hockey team) का मेंबर बनकर ओलंपिक तक का सफर किया है. इसी तरह से हॉकी की महिला टीम में उत्तर मध्य रेलवे की दो प्लेयर गुरजीत कौर और निशा वारसी शामिल हैं. ये दोनों महिला खिलाड़ी प्रयागराज स्थित उत्तर मध्य रेलवे कार्यालय में तैनात हैं. रेलवे की महिला हॉकी टीम की कोच और इलाहाबाद हॉकी एसोसिएशन की सचिव पुष्पा श्रीवास्तव ने बताया कि इस ग्राउंड के बन जाने के बाद हॉकी प्लेयर्स का भविष्य और भी संवरेगा.
पढ़ें- मेरठ में दबंगों के खौफ से छात्रा 2 साल से नहीं गई स्कूल, छेड़छाड़ से थी परेशान