प्रयागराज: शहर के जाने-माने फिजीशियन व डायबिटोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट डॉ. भारत अरोड़ा का कोरोना से निधन हो गया. शहर के नाजरेथ अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. डॉक्टर भारत अरोड़ा कुछ दिन पहले संक्रमित हुए थे. जिसके बाद उनका घर पर ही इलाज चल रहा था.
ऑक्सीजन लेवल कम होने पर डॉ. भारत अरोड़ा को प्रयागराज के नाजरेथ अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां पर उनका इलाज चल रहा था. ज्ञात हो कि भारत अरोड़ा प्रयागराज शहर के ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के बेहतरीन फिजीशियन में से एक थे. प्रयागराज शहर के नामी चिकित्सक भी उनसे इलाज लिया करते थे. गौरतलब है कि अभी कुछ ही दिन पहले शहर के जाने-माने चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. सुदीप वर्मा का भी निधन हुआ था.
इसे भी पढे़ं- सीएम योगी ने किसानों से वर्चुअल संवाद कर जाना गेहूं खरीद का हाल