प्रयागराज: नैनी सेन्ट्रल जेल में बंद अपराधियों की शराब पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. एडीजी जेल चंद्र प्रकाश ने जेल के अंदर अपराधियों की शराब पार्टी की फोटो वायरल होने के बाद मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं.
- बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद जेल शिफ्ट करने के बाद नैनी सेन्ट्रल जेल से वायरल इन तस्वीरों को लेकर जेल प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है.
- वायरल तस्वीरों में जेल में बंद शातिर अपराधी शराब और कबाब की पार्टी में जाम झलकाते दिख रहे हैं.
- एडीजी जेल ने जीआईजी जेल बीआर वर्मा को पूरे मामले की जांच सौंपी है.
- प्रयागराज डीआईजी जेल ने जेल के अंदर स्मार्ट फोन के इस्तेमाल को गंभीरता से लिया है.
- जेल में मोबाइल फोन या फिर प्रतिबंधित वस्तु ले जाना निषेध है.
- जांच में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- तस्वीरों में दिख रहे चार लोगों में 50 हजार इनामी उदय यादव, 25 हजार इनामी रानू, 50 हजार इनामी गदऊ पासी और हत्यारोपित पार्षद रति राज कुमार शामिल है.