ETV Bharat / state

रंगीन मिजाजी आनंद गिरि के राजशाही ठाठ, देखिए वायरल फोटोज

आनंद गिरि की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में दावा किया जा रहा है कि आनंद गिरि बिजनेस क्लास में बैठकर मदिरा का सेवन कर रहे हैं.

आनंद गिरी.
आनंद गिरी.
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 12:06 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 3:24 PM IST

प्रयागराज: आनंद गिरि की एक तस्वीर, जो कि पुरानी बताई जाती है, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आरोप है कि यह मंदिर में भक्तों द्वारा चढ़ाए गये पैसों से विदेश यात्रा पर जा रहे थे. फोटो में दावा किया जा रहा है कि आनंद गिरी बिजनेस क्लास में बैठकर मदिरा का सेवन कर रहे हैं.

हालांकि इन आरोपों को आनंद गिरि ने झूठा करार दिया था. उनका कहना था कि जिसे मदिरा बताया जा रहा है, वह एप्पल जूस है. उन्होंने जूस के पैकेट के साथ एक फोटो भी अपने फेसबुक पर अपलोड की थी. लेकिन महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के बाद आनंद गिरी की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इसमें उनके राजशाही ठाठ-बाट पर भी उंगली उठने लगी है. आरोप है कि उन्होंने यह राजशाही ठाठ-बाट मठ के पैसों से किया.

अय्याशी करते हुए आनंद गिरि.
अय्याशी करते हुए आनंद गिरि.
रंगीन मिजाजी आनंद गिरि.
रंगीन मिजाजी आनंद गिरि.

आनंद गिरि के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की की मौत के बाद पुलिस ने इस मामले में उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है. मंगलवार की शाम सुसाइड नोट के सामने आने के बाद अब इस मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ने के साथ ही ब्लैकमेल करने और धमकाने की धाराओं को भी बढ़ाया जाना तय है. जार्ज टाउन थाने में दर्ज इस मुकदमे की जांच में एसआईटी की टीम भी जुट गयी है.

रंगीन मिजाजी बाबा का संगीन जुर्म !
रंगीन मिजाजी बाबा का संगीन जुर्म !
समुंदर किनारे पोज देते हुए आनंद गिरि.
समुंदर किनारे पोज देते हुए आनंद गिरि.
राजशाही ठाठ-बाट का मजा लेते हुए आनंद गिरि
राजशाही ठाठ-बाट का मजा लेते हुए आनंद गिरि

महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य अमर गिरि पवन महाराज की तहरीर पर 21 सितंबर की तारीख में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें स्वामी आनंद गिरि पर धारा 306 के तहत केस दर्ज किया गया है. लेकिन, सुसाइड नोट सामने आने के बाद इस मामले में आरोपियों के खिलाफ और भी धारायें बढ़ायी जा सकती हैं. पुलिस ने अब तक इस मामले में आनंद गिरि के साथ ही बड़े हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी को भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी आद्या तिवारी के बेटे संदीप तिवारी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं पाई है.

प्रयागराज: आनंद गिरि की एक तस्वीर, जो कि पुरानी बताई जाती है, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आरोप है कि यह मंदिर में भक्तों द्वारा चढ़ाए गये पैसों से विदेश यात्रा पर जा रहे थे. फोटो में दावा किया जा रहा है कि आनंद गिरी बिजनेस क्लास में बैठकर मदिरा का सेवन कर रहे हैं.

हालांकि इन आरोपों को आनंद गिरि ने झूठा करार दिया था. उनका कहना था कि जिसे मदिरा बताया जा रहा है, वह एप्पल जूस है. उन्होंने जूस के पैकेट के साथ एक फोटो भी अपने फेसबुक पर अपलोड की थी. लेकिन महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के बाद आनंद गिरी की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इसमें उनके राजशाही ठाठ-बाट पर भी उंगली उठने लगी है. आरोप है कि उन्होंने यह राजशाही ठाठ-बाट मठ के पैसों से किया.

अय्याशी करते हुए आनंद गिरि.
अय्याशी करते हुए आनंद गिरि.
रंगीन मिजाजी आनंद गिरि.
रंगीन मिजाजी आनंद गिरि.

आनंद गिरि के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की की मौत के बाद पुलिस ने इस मामले में उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है. मंगलवार की शाम सुसाइड नोट के सामने आने के बाद अब इस मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ने के साथ ही ब्लैकमेल करने और धमकाने की धाराओं को भी बढ़ाया जाना तय है. जार्ज टाउन थाने में दर्ज इस मुकदमे की जांच में एसआईटी की टीम भी जुट गयी है.

रंगीन मिजाजी बाबा का संगीन जुर्म !
रंगीन मिजाजी बाबा का संगीन जुर्म !
समुंदर किनारे पोज देते हुए आनंद गिरि.
समुंदर किनारे पोज देते हुए आनंद गिरि.
राजशाही ठाठ-बाट का मजा लेते हुए आनंद गिरि
राजशाही ठाठ-बाट का मजा लेते हुए आनंद गिरि

महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य अमर गिरि पवन महाराज की तहरीर पर 21 सितंबर की तारीख में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें स्वामी आनंद गिरि पर धारा 306 के तहत केस दर्ज किया गया है. लेकिन, सुसाइड नोट सामने आने के बाद इस मामले में आरोपियों के खिलाफ और भी धारायें बढ़ायी जा सकती हैं. पुलिस ने अब तक इस मामले में आनंद गिरि के साथ ही बड़े हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी को भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी आद्या तिवारी के बेटे संदीप तिवारी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं पाई है.

Last Updated : Sep 22, 2021, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.