प्रयागराज: हिन्दुओं में श्रावण मास में पड़ने वाले नाग पंचमी त्योहार का विशेष महत्व है. इस दिन नाग देवता की पूजा करना शुभ माना जाता है. वैसे तो श्रावण के सोमवार पर सभी शिव मंदिरों में इस दिन तक काफी भीड़ देखने को मिलती है, लेकिन प्रयागराज के दारागंज के पास स्थित नाग वासुकी मंदिर में नाग देवता के दर्शन और पूजन के लिए भक्तों का तांता दिन भर देखने को मिला.
नाग पंचमी के अवसर पर दर्शन को उमड़े श्रद्धालु-
- श्रावण मास में नाग पंचमी त्योहार का विशेष महत्व है.
- इस दिन श्रद्धालु कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए, नाग देवता की पूजा करते हैं.
- जिले में दारागंज के पास स्थित नागवासुकि मंदिर का धार्मिक और पौराणिक महत्व है.
- लोगों का मानना है कि नाग पंचमी तिथि पर इस मंदिर का दर्शन और पूजन करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है.
- इस मंदिर के दर्शन के लिए कोने-कोने से श्रद्धालु आकर नाग देवता का दर्शन और पूजन करते हैं.
- जिले में सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली.
- नाग पंचमी के अवसर पर नाग वासुकी मंदिर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे.
- प्रशासन ने डेडीकेटिंग इंडिकेटर और सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया था.
पढ़ें-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे उत्तराखंड के पिथौरागढ़, पाताल भुवनेश्वर के किए दर्शन