प्रयागराज: दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके के सन्त रविदास मंदिर को हटाये जाने पर कई जगह प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में प्रयागराज में बहुजन जन जागरण मंच द्वारा बुधवार को जिलाधिकारी कार्यलय में धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उपजिलाधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.
क्या है पूरा मामला
- तुगलकाबाद में संत रविदास मंदिर में एक खास वर्ग के साथ सिख समाज भी जुड़ा है.
- कई बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी मंदिर को नहीं हटाया गया.
- आरोप था कि मंदिर का निर्माण जंगल की जमीन पर किया गया था.
- विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि 600 साल पुराना ये मंदिर है.
- मंदिर को तोड़ने के खिलाफ पूरे देश मे आंदोलन चल रहा है.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज में राज्य महिला आयोग ने सुनी समस्याएं, महिलाओं को मिला न्याय
मंदिर वहीं बनेगा जैसे राम मंदिर अयोध्या में बंनाने का संकल्प जारी है. अगर मंदिर वहीं नहीं बना तो उग्र आंदोलन होगा.
-सुनील गौतम, संयोजक, बहुजन जन जागरण मंच