प्रयागराज: संगम नगरी में पीडीए (प्रयागराज विकास प्राधिकरण) द्वारा अवैध निर्माणों को ढहाने का सिलसिला लगातार जारी है. धूमनगंज थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर शनिवार को अवैध रूप से बनाए गए मार्केट की दुकानों को ढहाया गया. ये कार्रवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर की गई.
अवैध मार्केट पर बड़ी कार्रवाई
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने शनिवार को अवैध मार्केट को ध्वस्त करने की कार्रवाई की. दरअसल, अगले हफ्ते इस अवैध मार्केट को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में दाखिल अवमानना याचिका पर सुनवाई होनी है. सुनवाई के दौरान पीडीए को कोर्ट की अवमानना का दोषी न माना जाए, इसलिए जीटी रोड पर बने अवैध मार्केट को गिराया गया.
नक्शे के विपरीत बनी थी दुकानें
धूमनगंज थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर सत्य प्रकाश चौरसिया ने बड़ा मार्केट बनवाया था लेकिन दुकानें नक्शे के विपरीत बनी थीं. नक्शे में ओपेन एरिया और पार्किंग दिखाया गया था. उस स्थान पर भी दुकानें बनवाकर उन्हें किराये पर दे दिया गया था. हाईकोर्ट तक इस अवैध मार्केट का मामला पहुंचा. कोर्ट ने अवैध मार्केट को ढहाने को कह दिया था, लेकिन अब तक पीडीए ने अवैध दुकानों को गिराया नहीं था. कोर्ट के आदेश के बाद दुकानों को ढहाया नहीं गया तो हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की गई. अगले हफ्ते मामले में सुनवाई होनी है. कोर्ट के अवमानना से बचने के लिए पीडीए ने शनिवार को अवैध मार्केट को ध्वस्त कर दिया.
खाली करवाकर दुकानें ध्वस्त की गईं
पीडीए ने दुकानों को ध्वस्त करने से पहले उसमें रखे सामानों को बाहर निकलवाया. इसके बाद अवैध तरीके से बनी करीब 20 दुकानों को कई बुलडोजरों की मदद से जमींदोज किया गया.