प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार को हुई हिंसा की घटना के मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर पर बाबा का बुलडोजर चल गया है. करेली के जेके आशियाना मोहल्ले में स्थित जावेद पंप के दो मंजिला को मकान को पीडीए की टीम ने बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया है. पीडीए से नक्शा स्वीकृत कराए बिना नियमों के विपरीत जावेद का घर बना हुआ है. इसी वजह से रविवार को ध्वस्त किया गया. प्रशासन ने कार्रवाई हिंसा की घटना के मास्टरमाइंड जावेद पंप का लगभग 5 करोड़ रुपये की बिल्डिंग जमींदोज कर दी. ध्वस्तीकरण की कर्रवाई से पहले इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था.
जावेद पंप के घर के अंदर दाखिल हुई पुलिस प्रशासन की टीम ने पूरे घर को खंगाला. घर के अंदर पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ-साथ वीडियोग्राफर की टीम भी मौजूद रही. घर के अंदर परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. कार्रवाई होने से पहले घर पूरी तरह से खाली था. हालांकि घर के अंदर के कुछ सामान था, जो मजदूरों द्वारा बाहर निकलवाया गया.
बता दें कि प्रयागराज हिंसा मामले के लिस्ट में हिंसा का मास्टरमाइंड कहे जाने वाला जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप का नाम भी शामिल है. जावेद का घर करेली के जेके आशियाना मोहल्ले में है. वहां भी पीडीए ने सर्वे का काम किया था. साथ ही घटना को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाने वाले अन्य 37 लोगों का नाम भी लिस्ट में शामिल है.
यह भी पढ़ें: पथराव विवाद में बोले इमाम-घटना में आरएसएस व दूसरे राजनैतिक दलों का हाथ
गौरतलब है कि एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने शुक्रवार को ही कहा था कि इस उपद्रव की साजिश रचने वालों की जांच-पड़ताल की जा रही है. जांच में जो भी लोग इस मामले में शामिल होंगे, उनके अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाएगा. साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यही नहीं, अटाला इलाके में सड़क के किनारे अवैध तरीके से बनाई गई दुकानों के खिलाफ भी अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा. इसी कड़ी में प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम शनिवार को अटाला इलाके में पहुंची और सड़क और घरों के नक्शे के हिसाब से जांच करने में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप