प्रयागराजः उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की तरफ से आयोजित की जाने वाली पीसीएस जे प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को होगी. यूपी न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन की परीक्षा 5 शहरों में होगी. पीसीएस जे के 303 पदों के लिए प्रयागराज, कानपुर, आगरा, मेरठ और गोरखपुर जिले में 171 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. इसमें शामिल होने के लिए 79 हजार 561 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
पीसीएस जे के 303 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में 63 पद एससी और 6 पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित किये गए हैं. जबकि 81 पद पिछड़ा वर्ग और 30 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए रिजर्व किए गए हैं. इसमें दिव्यांग समेत अन्य वर्ग को भी नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जाएगा.
प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा के लिए एक पद के मुकाबले दस अभ्यर्थी और इंटरव्यू के लिए एक पद के सापेक्ष तीन अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाएगा. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी भी यूपी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से हासिल की जा सकती है.
पढ़ेंः Agra SSC GD Exam: सॉल्वर गैंग का सरगना समेत 7 गिरफ्तार, कैश और फिंगर प्रिंट बरामद