प्रयागराज: पूरब का ऑक्सफोर्ड कहा जाने वाला इलाहाबाद विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय से अटैच सभी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन शुर कर दी गई है. इस बार ऑनलाइन के जरिए छात्र दाखिला ले सकेंगे. इस वर्ष के नए सत्र में स्नातक, परास्नातक, विधि संकाय समेत प्रोफ़ेशनल कोर्स के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन छात्र कर सकते हैं. विश्वविद्यालय ने कोरोना वायरस को देखते हुए ऑनलाइन प्रक्रिया इसलिए शुरू की है कि एडमिशन काउंटर में छात्रों की भीड़ एकत्रित न हो, इसके लिए यह व्यवस्था की गई है.
इन कोर्सेज में ले सकेंगे दाखिला
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में यूजी में दाखिला लेने के लिए छात्र बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएफए, बीपीएफ, बीपीई आदि कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. पीजी में एमएससी, एमकॉम, थिएटर, फिल्म सहित बीएएलएलबी, एलएलबी, प्राचीन इतिहास, विकास अध्ययन, अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, अंग्रेजी साहित्य/भाषा, थियेटर एण्ड फिल्म, हिन्दी, मास कम्युनिकेशन, मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास, संगीत, दृश्यकला, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, उर्दू में छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
https://www.etvbharat.com/hindi/uttar-pradesh/state/prayagraj/wholesale-vegetable-prices-are-as-before-in-prayagraj/up20200327111848654
यह होगी दाखिला फीस
इलाहाबाद विश्वविद्यालय और उससे जुड़े अटैच कॉलेजों को मिलकर सभी पाठ्यक्रमों की तकरीबन 22 हजार सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे. यूजी-पीजी में सामान्य और ओबीसी के छात्रों को 800 रुपये शुल्क देना होगा. इसके साथ ही वहीं एससी-एसटी वर्ग के छात्रों को 400 रुपये आवेदन शुल्क बैंक के माध्यम से जमा करना होगा. विश्वविद्यालय के प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के लिए सामान्य और ओबीसी की फीस 1600 रुपये हैं. इसके साथ ही एससी-एसटी वर्ग के आवेदक को 800 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के बाद भी थोक सब्जी के भाव पहले जैसे
यहां कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई
इलाहाबाद विश्वविद्घालय की ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही दाखिला ले सकेंगे. इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट www.aupravesh2020.com पर 25 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रवेश परीक्षा क़ी तारीख घोषित की जाएगी.