ETV Bharat / state

प्रयागराज: दुकान में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, एक व्यक्ति घायल - केसरवानी मार्केट में लगी आग

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर फटने से एक दुकान में आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. वहीं इस दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग से लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है.

gas cylinder explosion in prayagraj
प्रयागराज में दुकान में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग.
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 9:37 PM IST

प्रयागराज: जनपद के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र में एक दुकान में घरेलू सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी मच गई. धमाका इतना तेज था कि घर के शीशे सड़कों पर जा गिरे. आनन-फानन में लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के केसरवानी मार्केट में सड़क के किनारे बने एक मकान में सिलेंडर में आग लग गई. सिलेंडर में आग लगते देख कर लोग घर से बाहर भागे, लेकिन घर से निकलते-निकलते सिलेंडर का जोरदार धमाका हुआ और घर के शीशे- खिड़की सड़कों पर जा गिरे.

आग लगने से लाखों का नुकसान.

धमाका इतना तेज था कि आवाज को सुनकर अगल-बगल के लोग इकट्ठा हो गए और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था.

ओमप्रकाश की नीचे रजाई-गद्दे की दुकान थी और ऊपर वे खुद अपने बच्चों के साथ रहा करते थे. तीन सिलेंडर घर पर थे. इसमें एक सिलेंडर में आग लगी तो देखते ही देखते दूसरे सिलेंडर में भी आग पकड़ ली. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने एक सिलेंडर की आग बुझा दी, लेकिन एक सिलेंडर ब्लास्ट होकर चारों तरफ बिखर गया. इस घटना में ओमप्रकाश का बेटा घायल हो गया, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रयागराज: घर पहुंचने के लिए एयरपोर्ट कर्मचारी बना प्याज व्यापारी

अग्निशमन अधिकारी लाल जी गुप्ता का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी लेकिन अब पूरी तरह आग पर काबू पा लिया गया है. अगर सही समय पर आग पर काबू काबू न पाया जाता तो कई घरों में आग फैल जाती.

प्रयागराज: जनपद के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र में एक दुकान में घरेलू सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी मच गई. धमाका इतना तेज था कि घर के शीशे सड़कों पर जा गिरे. आनन-फानन में लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के केसरवानी मार्केट में सड़क के किनारे बने एक मकान में सिलेंडर में आग लग गई. सिलेंडर में आग लगते देख कर लोग घर से बाहर भागे, लेकिन घर से निकलते-निकलते सिलेंडर का जोरदार धमाका हुआ और घर के शीशे- खिड़की सड़कों पर जा गिरे.

आग लगने से लाखों का नुकसान.

धमाका इतना तेज था कि आवाज को सुनकर अगल-बगल के लोग इकट्ठा हो गए और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था.

ओमप्रकाश की नीचे रजाई-गद्दे की दुकान थी और ऊपर वे खुद अपने बच्चों के साथ रहा करते थे. तीन सिलेंडर घर पर थे. इसमें एक सिलेंडर में आग लगी तो देखते ही देखते दूसरे सिलेंडर में भी आग पकड़ ली. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने एक सिलेंडर की आग बुझा दी, लेकिन एक सिलेंडर ब्लास्ट होकर चारों तरफ बिखर गया. इस घटना में ओमप्रकाश का बेटा घायल हो गया, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रयागराज: घर पहुंचने के लिए एयरपोर्ट कर्मचारी बना प्याज व्यापारी

अग्निशमन अधिकारी लाल जी गुप्ता का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी लेकिन अब पूरी तरह आग पर काबू पा लिया गया है. अगर सही समय पर आग पर काबू काबू न पाया जाता तो कई घरों में आग फैल जाती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.