प्रयागराज : माघ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को गंगा पूजन किया. कमिश्नर, डीएम और माघ मेला अधिकारियों ने साधु-संतो के साथ त्रिवेणी तट पर गंगा पूजन किया.
बता दें कि प्रयागराज में आयोजित होने वाला माघ मेला 14 जनवरी 2022 को मकर संक्रांति के स्नान पर्व के साथ शुरू होगा. मेले के आयोजन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रहीं हैं. माघ मेला का आयोजन सदियों से होता आ रहा है. इसके साथ ही मेला का आयोजन करवाने वाले साधु-संत और तीर्थ-पुरोहित मेला शुरू होने से पहले मां गंगा की पूजा करते हैं.
इसी बीच माघ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए कई प्रशासनिक अधिकारियों ने विधि-विधान के साथ मां गंगा की पूजा-अर्चना की. वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोच्चार के बीच प्रशासनिक अधिकारियों ने पूजा-पाठ करके मां गंगा से माघ मेला को बिना किसी बाधा के संपन्न होने की प्रार्थना की.
गंगा पूजन के बाद कमिश्नर संजय गोयल ने बताया कि माघ मेला की तैयारियां तेज गति से की जा रही हैं. मेला की तैयारियों में जुटे सभी विभागों को समय से काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है. प्रथम स्नान पर्व से पहले सभी विभागों को काम पूरा करने को कहा गया है. कमिश्नर संजय गोयल ने बताया कि माघ मेल शुरू होने से पहले ही मेले की सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी.