प्रयागराज: गुरूवार का दिन खासतौर पर बृहस्पति भगवान की पूजा के लिए माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन बृहस्पति भगवान की पूजा करने से इंसान का भाग्य मजबूत हो जाता है. यदि गुरूवार के दिन केले के पेड़ की जड़ में कुछ खास चीजें चढ़ा दी जाएं तो आपका बृहस्पति ग्रह भी मजबूत हो सकता है.
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक केले के पेड़ में साक्षात देवगुरु बृहस्पति का वास होता है और गुरूवार का दिन भगवान बृहस्पति यानी की भगवान विष्णु का दिन होता है. ऐसे में अगर आप गुरूवार को केले के पेड़ की पूजा करते हैं तो आप पर भगवान बृहस्पति की कृपा बनी रहेगी.
बृहस्पति भगवान को प्रसन्न करने के उपाय
1. मान्यता के अनुसार गुरूवार के दिन केले के पेड़ की जड़ में चंदन के वृक्ष की करीब 9 डलियां डाल दें. तो व्यापार आगे बढे़गा और आपकी आय में वृद्धि होगी.
2. गुरूवार के दिन केले के पेड़ की जड़ पर पानी के साथ हल्दी वाला जल चढ़ाने से भाग्य तेज होता है. ऐसा करने से व्यक्ति को नौकरी में सफलता मिलेगी. इसके साथ ही व्यापार में भी बढ़ोत्तरी होगी.
3. जो लोग अपनी जिंदगी में खुश रहना चाहते हैं उन्हें गुरूवार के दिन केले के पेड़ की जड़ में थोड़ा-सा गुड़ और भीगी हुई चने की दाल डाल कर चढ़ानी चाहिए. ऐसा करने से बृहस्पति भगवान की कृपा सदैव आप पर बनी रहेगी.
4. यदि आप किसी नए काम की शुरूआत करने वाले हैं तो गुरूवार के दिन केले के पेड़ की जड़ में चीनी मिश्रित जल अर्पित करें. इससे आपका रुका हुआ काम तुरंत पूरा हो जाएगा.
5. यदि आपकी जिंदगी में मुश्किलें आ रही हैं तो केले के पेड़ की जड़ों में दो हल्दी की साबुत गांठें रख दें. ऐसा करने से आपकी जल्दी ही सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी.
6. गुरूवार के दिन केले के पेड़ की जड़ में एक रुपये का सिक्का गाड़ देना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं जिससे वह खिंची चली आएंगी.
7. यदि आपकी शादीशुदा जिंदगी में परेशानियां आ रही हैं या फिर आपकी शादी नहीं हो पा रही है तो ऐसे में आपको सिर्फ करना ये होगा कि आप केले के पेड़ पर हल्दी की दो गांठे और भीगे हुए मुनक्के चढाएं. ऐसा आपको लगातार सात गुरूवार तक करना होगा. जिसका फल आपको अवश्य मिलेगा.
8. गुरूवार के दिन नहाने के बाद केले के पेड़ पर जल चढ़ाना शुभ माना जाता है. इससे आपको सभी कार्यों में जल्द ही सफलता मिलेगी.
9. गुरूवार के दिन केले के पेड़ पर चंदन की माला चढ़ाने और थोड़ी हल्दी अर्पण करने से आपके जीवन की सभी परेशानियां दूर होंगी. जिससे व्यक्ति को सुख-समृद्धि मिल सके.
इसे भी पढे़ं- केदारनाथ धाम ने ओढ़ी बर्फ की चादर, देखें मनमोहक नजारा