ETV Bharat / state

AU में प्रोन्नत छात्रों को 60 फीसदी अंक देने की मांग, NSUI ने कार्यालय में डाला ताला - एयू में छात्रों को 60 फीसदी अंक देने की मांग

यूपी के प्रयागराज में स्थित इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में गुरुवार को कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने स्नातक विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने पर 60 फीसदी अंक दिए जाने की मांग की.

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रों ने किया प्रदर्शन.
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रों ने किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 4:44 AM IST

प्रयागराज : कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई (NSUI) ने कोरोना काल में अलगी कक्षा में प्रमोट किए गए इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्नातक के छात्रों को कम से कम 60 अंक प्रदान करने की मांग की है. इस मुद्दे को लेकर एनएसयूआई से जुड़े छात्रों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर ताला जड़ने के बाद धरने पर बैठ गए. कार्यालय के सामने बैठे छात्र संघ के पदाधिकारियों ने प्रोन्नत किए गए सभी छात्रों को 60 फीसद अंक दिए जाने की मांग की. परीक्षा नियंत्रक और पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद भी वे अपनी मांग पर अड़े रहे और देर शाम तक वह धरने पर बैठे रहे.

छात्रों को 60 फीसदी देने अंक की मांग

स्नातक छात्रों की मांग को लेकर एनएसयूआई से जुड़े छात्र गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर पहुंचे और वहां ताला जड़ दिया. उनकी मांग थी कि प्रोन्नत किए गए सभी छात्रों को 60 फीसदी अंक दिए जाएं.


छात्रों को मनाने का प्रयास
जानकारी मिलने पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेन्द्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे, तब भी छात्र वहां से हटने के लिए तैयार नहीं हुए. आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई, तो खुद सीओ कर्नलगंज आशीष चौहान और इंस्पेक्टर कर्नलगंज विनीत सिंह भारी फोर्स के साथ पहुंचे. तकरीबन दो घंटे तक छात्रों को मनाने का प्रयास किया गया, लेकिन, सफलता हाथ नहीं लगी. इस दौरान छात्रों की पुलिस से झड़प भी हुई. बाद में कर्नलगंज थाने की पुलिस वहां से वापस चली गई. अब तक छात्र अपनी मांग पर अड़े हैं और परीक्षा नियंत्रक प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों के साथ बाहर खड़े हैं. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन इस घटनाक्रम को सुलझाने और छात्रों को मनाने का प्रयास लगातार करता रहा.

मांग पूरी न होने पर करेंगे आंदोलन
जब छात्र अपनी मांगों को लेकर देर शाम तक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के सामने डटे रहे, तो इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपना डेलिगेशन भेजा. पूरी टीम ने छात्रों से वार्तालाप की और परीक्षा नियंत्रक ने यह आश्वासन दिया कि छात्रों को प्रोन्नत करने की मांग को जल्द ही पूरा कर 60% अंक वृद्धि के भी मामले को उच्च स्तरीय कमेटी के बीच रखा जाएगा, जिसके लिए परीक्षा नियंत्रक ने आंदोलनरत एनएसयूआई के छात्रों से 5 दिन के कार्य अवधि का समय लिया है. इस पर एनएसयूआई पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने चेतावनी दी है. छात्रों का कहना है कि अगर 5 दिन में बाद उनकी मांगें पूरी नहीं हुई, तो वे अगले दिन आंदोलन के लिए पुनः बाध्य होंगे.
पढ़ें- कलेजे के टुकड़े को 'यमराज' से छीन लाई मां, डॉक्टरों ने घोषित कर दिया था मृत

प्रयागराज : कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई (NSUI) ने कोरोना काल में अलगी कक्षा में प्रमोट किए गए इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्नातक के छात्रों को कम से कम 60 अंक प्रदान करने की मांग की है. इस मुद्दे को लेकर एनएसयूआई से जुड़े छात्रों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर ताला जड़ने के बाद धरने पर बैठ गए. कार्यालय के सामने बैठे छात्र संघ के पदाधिकारियों ने प्रोन्नत किए गए सभी छात्रों को 60 फीसद अंक दिए जाने की मांग की. परीक्षा नियंत्रक और पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद भी वे अपनी मांग पर अड़े रहे और देर शाम तक वह धरने पर बैठे रहे.

छात्रों को 60 फीसदी देने अंक की मांग

स्नातक छात्रों की मांग को लेकर एनएसयूआई से जुड़े छात्र गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर पहुंचे और वहां ताला जड़ दिया. उनकी मांग थी कि प्रोन्नत किए गए सभी छात्रों को 60 फीसदी अंक दिए जाएं.


छात्रों को मनाने का प्रयास
जानकारी मिलने पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेन्द्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे, तब भी छात्र वहां से हटने के लिए तैयार नहीं हुए. आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई, तो खुद सीओ कर्नलगंज आशीष चौहान और इंस्पेक्टर कर्नलगंज विनीत सिंह भारी फोर्स के साथ पहुंचे. तकरीबन दो घंटे तक छात्रों को मनाने का प्रयास किया गया, लेकिन, सफलता हाथ नहीं लगी. इस दौरान छात्रों की पुलिस से झड़प भी हुई. बाद में कर्नलगंज थाने की पुलिस वहां से वापस चली गई. अब तक छात्र अपनी मांग पर अड़े हैं और परीक्षा नियंत्रक प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों के साथ बाहर खड़े हैं. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन इस घटनाक्रम को सुलझाने और छात्रों को मनाने का प्रयास लगातार करता रहा.

मांग पूरी न होने पर करेंगे आंदोलन
जब छात्र अपनी मांगों को लेकर देर शाम तक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के सामने डटे रहे, तो इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपना डेलिगेशन भेजा. पूरी टीम ने छात्रों से वार्तालाप की और परीक्षा नियंत्रक ने यह आश्वासन दिया कि छात्रों को प्रोन्नत करने की मांग को जल्द ही पूरा कर 60% अंक वृद्धि के भी मामले को उच्च स्तरीय कमेटी के बीच रखा जाएगा, जिसके लिए परीक्षा नियंत्रक ने आंदोलनरत एनएसयूआई के छात्रों से 5 दिन के कार्य अवधि का समय लिया है. इस पर एनएसयूआई पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने चेतावनी दी है. छात्रों का कहना है कि अगर 5 दिन में बाद उनकी मांगें पूरी नहीं हुई, तो वे अगले दिन आंदोलन के लिए पुनः बाध्य होंगे.
पढ़ें- कलेजे के टुकड़े को 'यमराज' से छीन लाई मां, डॉक्टरों ने घोषित कर दिया था मृत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.